पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिजनों को सांत्वना देने पानीपत पहुंचे ओम प्रकाश धनखड़, बेटी ने की न्याय की मांग

पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिजनों को सांत्वना देने पानीपत पहुंचे ओम प्रकाश धनखड़, बेटी ने की न्याय की मांग
X
हरीश की पुत्री पार्षद अंजलि शर्मा व इनकी माता प्रेमलता ने प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस की प्रताड़ना की जानकारी देते हुए अंजलि व इनकी माता और वहां पर उपस्थित हरीश शर्मा के समर्थक कई बार भावुक हुए।

पानीपत : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पार्टी के नेता व तीन बार नगर निगम के पार्षद रहे हरीश शर्मा के निधन पर उनके निवास पर जाकर शोक व्यक्त किया। धनखड़ ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए गहन संवेदना व्यक्त की।

वहीं हरीश की पुत्री पार्षद अंजलि शर्मा व इनकी माता प्रेमलता ने प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड को पूरे मामले की जानकारी देते हुए न्याय की मांग की। पुलिस की प्रताड़ना की जानकारी देते हुए अंजलि व इनकी माता और वहां पर उपस्थित हरीश शर्मा के समर्थक कई बार भावुक हुए। इधर, धनखड़ ने हरीश शर्मा के परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हरीश शर्मा भाजपा के जूझारू, होनहार नेता व बहुमूल्य रत्न थे। हरीश के साथ घटित हुई है घटना अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण है। धनखड़ ने कहा कि शोकाकुल परिवार की भावनाओं को समझते हुए उन्हें न्याय दिया जाएगा और पार्टी संगठन व सरकार की ओर से हर संभव सहयोग शर्मा परिवार को मिलता रहेगा।

जांच के लिए पानीपत नहीं आई एसआईटी

भाजपा नेता हरीश व पानीपत राशन डिपो होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा की मौत के मामले की जांच कर रही एसआईटी बुधवार को भी हरीश शर्मा की पुत्री अजंजि व अन्य परिजनों के सप्लीमेंटरी बयान दर्ज करने के लिए पानीपत नहीं पहुंची। स्मरणीय है कि एसआईटी का गठन हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किया था। एसआईटी को एडीजीपी संदीप खिरवाल कमान कर रहे है, जबकि रोहतक के एसपी राहुल शर्मा, आईपीएस उदय मीणा आदि अधिकारी एसआईटी के सदस्य है। हरीश का नहर से शव मिलने से पहले एसआईटी ने अजंलि व इस केस से जुडे लोगों के बयान दर्ज किए थे।

वहीं थाना मॉडल टाउन पुलिस ने हरीश की मौत के मामले में पानीपत की पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी, सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, एएसआई महावीर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर रखा है। जबकि अंजलि ने अपने पिता की मौत के लिए यूट्यूब चैनलों के दो संचालकों को भी जिम्मेदार ठहरा रखा है, हालांकि इन पर पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है और अजंलि इन पर केस दर्ज करवाने की बात बार बार दोहरा रही है।

Tags

Next Story