Omicron : हरियाणा के विश्वविद्यालयों में भी नहीं लगेंगी कक्षाएं, हॉस्टल खुले रहेंगे, कुवि में होने वाला रत्नावली समारोह स्थगित

हरियाणा सरकार ( Haryana Government ) ने ऑमिक्रॉन ( omicron ) के बढ़ते मामलों को देखते हुए "महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा" के तहत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों ( Universities) में फिजिकल क्लासेज पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल हॉस्टल बंद नहीं किए जाएंगे। हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा सरकार ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए "महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा" के तहत प्रदेश के विश्वविद्यालयों में फिजिकल क्लासेज पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अतिरिक्त हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/HwX7yCYyLt
— CMO Haryana (@cmohry) January 2, 2022
स्कूल, काॅलेज भी बंद रहेंगे
पूरे प्रदेश में 12 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। वहीं राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आंगनबाडी केन्द्र एवं शिशु गृह भी बंद रहेंगे।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होने वाला रत्नावली समारोह स्थगित
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ( Kurukshetra University ) में 8 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रत्नावली महोत्सव को स्थगित करने की अधिसूचना जारी की गई। लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि युवा एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार देश व प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के कारण विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले रत्नावली महोत्सव को आगामी आदेशों तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS