Omicron Case : पंचकूला में ऑमिक्रॉन की एंट्री, विज बोले- टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा

Haryana : कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का फैलाव लोगों और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। पानीपत, करनाल और फरीदाबाद के बाद अब रविवार को पंचकूला में ओमिक्रोन संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। पिंजौर की युवती में ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित युवती विदेश यात्रा कर पंचकूला लौटी थी। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा युवती को आइसोलेशन में रखा गया। साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
वहीं हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान हैं, वे सभी भारतीयों का ख्याल रखते हैं और उनकी अगुवाई में भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी सफल राष्ट्र बना है। वहीं विज ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान हैं, वे सभी भारतीयों का ख्याल रखते है, प्रधानमंत्री ने 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण, सभी स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और कोमोर्बिडीटी के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों हेतु बूस्टर डोज की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी केंद्र के निर्देशानुसार टीकाकरण की रफ्तार को लगातार बढ़ाया जाएगा और सभी पात्र लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी।
PM Narinder Modi is great. Taking care of all Indians. Announced vaccination of children of 15 to 18 years of age, Booster dose for all health line, front line workers and persons above 60 years of age with comorbidirty. Leading nation successfully for fight against Corona.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 26, 2021
उल्लेखनीय है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के मद्देनजर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि एक जनवरी, 2022 के बाद जिस पात्र व्यक्ति को कोविड के दोनों टीके नहीं लगे होंगे, उन्हें किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसकी बकायदा चेकिंग की जाएगी और अगर कोई इसकी उल्लघंना करेगा तो कानून के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही, किसी भी समारोह में 200 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे और इस नियम की नियमित जांच भी की जाएगी और अगर कोई उल्लंघन करेगा तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी कड़ी में अब लोग वैक्सीनेशन करवाने के लिए स्वयं ही आगे आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS