Omicron की हिसार में दस्तक, दो लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि

Omicron की हिसार में  दस्तक, दो लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि
X
नए संक्रमित मरीजों में हांसी के सुभाष नगर में रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा, सिसाय कालीरामण निवासी 22 वर्षीय छात्रा, हिसार की महाबीर कॉलोनी में रहने वाला 35 वर्षीय शिक्षक तथा मॉडल टाउन निवासी 90 वर्षीय सीनियर सिटीजन शामिल है

हिसार : नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने हिसार में भी दस्तक दे दी है। जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 4 नए केस सामने आए, जिनमें से दो ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित है। दोनों संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर के देशों से हैं। दोनों को होम आइसोलेट किया गया है। फिलहाल दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।

नए संक्रमित मरीजों में हांसी के सुभाष नगर में रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा, सिसाय कालीरामण निवासी 22 वर्षीय छात्रा, हिसार की महाबीर कॉलोनी में रहने वाला 35 वर्षीय शिक्षक तथा मॉडल टाउन निवासी 90 वर्षीय सीनियर सिटीजन शामिल है। बता दें कि दिसंबर माह में पहली बार एक साथ कोरोना संक्रमण के 4 केस मिले हैं। उधर, जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. सुभाष खतरेजा के अनुसार बृहस्पतिवार को चार मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से दो को ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 18 व 20 दिसंबर को दो मरीज भारत लौटे थे। एक दुबई तथा दूसरा आस्ट्रेलिया से आया था। एयरपोर्ट पर सेैपल लेकर जांच की गई तो नेगेटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद दोनों को हिसार भेज दिया गया था। यहां आने पर उनकी फिर से जांच करवाई गई। दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले थे

दोनों में ओमिक्रॉन के लक्षण को देखते उनके सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य की रिपोर्ट मिली है, जिसमें दोनों नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पॉजिटिव है। दोनों को होम आइसोलेट किया गया है।

Tags

Next Story