Omicron Variant ने बढ़ाई चिंता : लॉकडाउन के डर से फिर प्रभावित होने लगा कारोबार, नया माल नहीं खरीद रहे व्यापारी

हरिभूमि न्यूज : महम
कई देशों में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरियंट वायरस ( Omicron Variant ) के फैलने से केंद्र व राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। केंद्र व राज्य सरकार ने कोराेना से बचाव के लिए गाइड लाइन जारी कर दी हैं। ओमिक्रॉन का भारत में संक्रमण न फैले लिए हर वह कदम उठाए जाने शुरू कर दिए गए हैं, जिससे इसको रोका जा सके। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने सहित वे तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके करने से इस महामारी से बचा जा सके। कॉलेज व विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। हरियाणा में बच्चों की आधी संख्या में स्कूल खोलने के निर्देश दिए जा चुके हैं। जिसका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो हो ही रहा है। लॉकडाउन ( Lockdown ) की आशंका के चलते देश व प्रदेश में भी व्यापार प्रभावित होने लगा है।
मंडियों में भी दिखने लगा असर
व्यापारी ज्यादा माल स्टॉक नहीं करना चाहते और न ही ज्यादा माल खरीद रहे। क्योंकि लॉकडाऊन की आशंका के चलते कोई भी व्यापारी बड़े पैमाने पर काम करके रिस्क नहीं लेना चाह रहा। लॉकडाऊन की आशंका का असर प्रदेश की मंडियों में भी दिखने लगा है। ओमिक्रॉन वायरस आने से पहले जहां व्यापारी मंडियों में जमकर धान की खरीद कर रहे थे और किसानों को अच्छा भाव मिल रहा था। बहुत से सेलर व मिल मालिकों ने धान की खरीद बंद कर दी है। जो व्यापारी धान खरीद रहे हैं, वे भी कम रेट में ले रहे हैं। पहले महम अनाज मंडी में 4100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से जीरी की फसल बिक रही थी। लेकिन अब ओमिक्रॉन की चर्चा के बाद धान का रेट घट गया है।
स्टॉक हुआ पूरा
अब महम अनाज मंडी में 3800 या 3700 रुपये में धान बिक रही है। किसानों को फसल बेचने में दिक्कत आ रही है। क्योंकि उन्हें उनकी फसल के खरीदार मिलने मुश्किल हो गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि उनका स्टॉक पूरा हो गया है। इसी तरह बाजार में जो दुकानदार ज्यादा माल मंगवाने की सोच रहे थे। काम मंदा होने व लॉकडाऊन की आशंका के चलते अब ऑर्डर कैंसिल करवा रहे हैं। जिस तरह से सरकार ओमिक्रॉन से बचाव की तैयारियों में जुटी है, उससे दुकानदार व व्यापारी डरा हुआ है और कोई भी नया सौदा करने से बच रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS