Omicron Variant : चंडीगढ़ में मिला ओमिक्रोन का केस, अब हरियाणा और पंजाब में बढ़ा खतरा

चंडीगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ( Omicron Variant ) का केस मिला है। इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में आमिक्रोन का खतरा बढ़ गया है। यहां इटली से आया 20 साल का एक युवक पॉजिटिव ( positive ) मिला है। युवक को फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई हैं। वह 22 नवंबर को इटली से चंडीगढ़ आया था और एक दिसंबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक-युवक अपने रिश्तेदारों को मिलने चंडीगढ़ आया था। उसे होम क्वारंटीन ( home quarantine ) किया गया था।
एक दिसंबर को दोबारा टेस्ट करने पर युवक पॉजिटिव मिला। युवक के सात हाई रिस्क कॉन्टैक्ट मिले हैं, जिनकी आरटी/पीसीआर जांच की गई है। फिलहाल, वह सभी निगेटिव आए हैं। चंडीगढ़ में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की एंट्री से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में खतरा बढ़ गया है। यह सभी राज्य चंडीगढ़ के साथ सटे हुए हैं। यह राज्य विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर जरूर जांच कर रहे हैं, लेकिन आवाजाही को लेकर इन सबकी सीमाओं पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है।
हरियाणा में अब मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं तो कटेगा चालान
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ( Health Minister Anil Vij ) अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि कोविड-19 के नए ओमीक्रोन वेरिएंट ( Covind New Omicron Variant ) के फैलाव व सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते अपने-अपने जिलों में जनता के बीच कोरोना प्रोटोकॉल जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग, हाथों की सफाई इत्यादि को सख्ती से लागू करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, सभी स्कूल, उद्योग, व्यवसाय परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि जहां भीड़ होने की संभावना है, वहां सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों का चालान करने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम और निकाय समितियों जैसी एजेंसियों द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS