Omicron Variant : कोरोना के नए वेरिएंट का खौफ, सख्ती की तैयारी में हरियाणा सरकार

Omicron Variant : कोरोना के नए वेरिएंट का खौफ, सख्ती की तैयारी में हरियाणा सरकार
X
सूबे के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ( Anil Vij ) ने आला-अफसरों और सभी जिलों में डीसी, एसपी को निर्देश जारी कर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

नए कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron Variant ) को देखते हुए हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूबे के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ( Anil Vij ) ने आला-अफसरों और सभी जिलों में डीसी, एसपी को निर्देश जारी कर सख्ती करने का निर्देश दिया है। खासतौर पर जहां-जहां पर भी लोग भारी संख्या में एकत्र हो रहे हैं, इन स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध शिकंजा कसने को कहा गया है। नए वेरिएंट को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ( Cm Manohar lal ) और गृह एवं सेहत मंत्री राज्य के सभी अफसरों को एक बार फिर से सतर्क रहने और कोविड की एसओपी का सौ फीसदी पालन कराने के लिए कहा है।

नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर दिए जा रहे दिशा निर्देशों के बाद में अब बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान काटने की मुहिम तेज होने जा रही है। इतना ही नहीं भारी संख्या में लोगों को एकत्र कर आयोजन करने वाले स्थानों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। राज्यभर के सभी जिलों में गृह विभाग की ओर से आदेश देते हुए पालन कराने के लिए कहा गया है। कुल मिलाकर नए वेरिएंट को लेर हरियाणा में भी पुलिस प्रशासवन अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग इससे बचने की तैयारी में जुटा है।

रोडवेज की बसों में भी एक बार फिर से होगी सख्ती

सूबे की रोडवेज बसों ( Roadways Bus ) में एक बार फिर से कोविड की गाइड लाइन का पालन करने का आदेश जारी हो गया है। सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ( Moolchand Sharma ) ने साफ कर दिया है कि लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरुद्ध एक्शन होगा। बसों में फिर से कोविड की गाइड लाइंस ( Covid Guideline ) का सख्ती से पालन होना चाहिए। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक सीट छोड़कर बैठाने, सेनेटाइज का इस्तेमाल करने के साथ ही बिना मास्क वाले यात्रियों को यात्रा नहीं करने दी जाएगी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विभागीय आला-अफसरों से विचार मंथन के बाद में फरमान जारी कर दिए गए हैं। बस चालकों और परिचालकों को कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा।

प्रदेश के राजस्व को लगातार झटक रहा कोविड

हरियाणा के परिवहन विभाग की वित्तीय तौर पर कमर तोड़ने का काम कोविड की दो लहरे पहले ही कर चुकी हैं। अब एक बार फिर से कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका पैदा हो गई है। आंकड़ों पर गौर करें, तो राज्यभर में डेढ़ हजार करोड़ से ज्यादा की अभी तक हानि ही चुकी है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर एक बार फिर से मिल रहीं सूचनाओं ने लोगों की नींद हराम करके रख दी है। रोडवेज की बसों को चरणबद्ध तरीके से सड़कों पर आने के बाद में राहत की सांस ले रहे अफसरों की एक बार फिर से नींद हराम हो गई है। जैसे-तैसे सारी बसें सड़कों पर आईं थी लेकिन एक बार फिर से तीसरी लहर की दस्तक ने सभी को परेशान कर दिया है। पहली और दूसरी लहर, कोविड संक्रमण के दौरान बसों का संचालन बंद कर दिया गया था।

जिनके बंद होने की वजह से अकेले परिवहन विभाग को 18 सौ करोड़ का नुकसान हुआ। वर्तमान में रोडवेज की 28 सौ लगभग बसें सड़कों पर थी, साथ ही इनमें यात्रियों की संख्या भी खासी हो गई है। लेकिन नए वेरिएंट ने एक बार फिर से बसों का पहिया थामने के संकेत अभी से देने शुरु कर दिए हैं। अब एक बार फिर से कईं प्रकार की शर्तों के साथ में यात्रा करने दी जाएगी, एक सीट की जगह छोड़कर बैठने के कारण राज्य परिवहन विभाग को घाटा होगा। अब बसों में बिना मास्क के चढ़ने नहीं दिया जाएगा। वैसे, हरियाणा के विभिन्न जिलों से परिवहन की बसें दूसरे राज्यों यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, हिमाचल पंजाब में जा रहीं हैं। उत्तराखंड में 50, राजस्थान में 237, चंडीगढ़ में 350, पंजाब में 118, हिमाचल प्रदेश में 73, नई दिल्ली में 264 तथा जम्मू-कश्मीर में 18 बसों का संचालन हो रहा है। गुरुग्राम से वोल्वो 7 और चंडीगढ़ से 9वोल्वो बसों को फिलहाल संचालन हो रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हमारे सामने सबसे पहले प्रदेशवासियों का स्वास्थ्य और जीवन है। हमने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

गृह एवं सेहत मंत्री विज ने ली अहम बैठक

हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज विभागीय अफसरों की बैठक लेकर इस क्रम में चल रहे सभी इंतजाम के बारे में जानकारी ली है। साथ ही विज ने सेहत विभाग के अफसरों और हर जिले में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को तैयार रहने के लिए कहा है। सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाओं, बैड आदि सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने का फरमान जारी हो चुका है। निजी अस्पतालों द्वारा अपने यहां पर आक्सीजन बैड की व्यवस्था करने को लेकर भी विज ने समीक्षा कर ली है। देश और बाहर के कईं देशों में नए वेरिएंट की दहशत एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ाने लगी है। सेहत मंत्री विज का कहना है कि राज्य में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर ली गई है। हमने जांच के लिए पीजीआईइ रोहतक में मशीन लगाने का निर्णय लिया है, इस दिशा में बहुत ही तेजी से काम हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी सीएमओ को अस्पतालों में दवाओं का स्टाक रखने को कहा है, ताकि मरीज मिलने की स्थिति में उनके उपचार के लिए भी उचित प्रबंध हो सकें।

Tags

Next Story