खटकड़ टोल के धरने पर ओमप्रकाश चौटाला को नहीं दिया माइक, खाप प्रधान ने लगाया छड़ी मारने का आरोप

खटकड़ टोल के धरने पर ओमप्रकाश चौटाला को नहीं दिया माइक, खाप प्रधान ने लगाया छड़ी मारने का आरोप
X
खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने बताया कि खटकड़ टोल पर किसानों के धरने पर एक नियम बनाया हुआ है कि किसी भी राजनेता को वो मंच से बोलने के लिए माइक नहीं देंगे।

हरिभूमि न्यूज. उचाना ( जींद )

इनेलो सुप्रीमो और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला किसानों के धरने पर समर्थन देने के लिए खटकड़ टोल पर किसानों के बीच पहुंचे। पर धरने ओमप्रकाश चौटाला को माइक नहीं दिया गया। कुछ देर रूकने के बाद बिना बोले ओमप्रकाश चौटाला नरवाना बद्दोवाला टोल के लिए निकल गए। पूर्व सीएम की गाड़ी को उनके पोते कर्ण चौटाला चलाकर लेकर आए।

नियमों के तहत नहीं दिया गया माइक

खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि किसान आंदोलन को समर्थन देने पर इनेलो सुप्रीमो का स्वागत करते हैं। खटकड़ टोल पर किसानों के धरने पर एक नियम बनाया हुआ है कि किसी भी राजनेता को वो मंच से माइक बोलने के लिए नहीं देंगे। यहां इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, आम आदमी पार्टी राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता भी आ चुके हैं। किसानों के बीच बैठकर उनका समर्थन राजनेता कर सकते हैं लेकिन मंच का माइक राजनेता को नहीं देंगे। कुछ दिन पहले इनेलो जिलाध्यक्ष को इसको लेकर साफ कह दिया था कि इनेलो सुप्रीमो को माइक धरना स्थल पर आने पर धरना स्थल के नियम के चलते नहीं देंगे।

छड़ी मारने का लगाया आरोप

खेड़ा खाप प्रधान सतबीर पहलवान ने पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पर उन्हें छड़ी मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो पूर्व सीएम ओपी चौटाला को नमस्ते कर रहे थे लेकिन ओपी चौटाला बोले दूर हट मेरे से ओर उनको छड़ी मारी। बरसोला ने कहा कि हमने पूर्व सीएम के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी। कुर्सी, चाय, दूध तक हम उनके लिए लेकर आए।

फोटो कैप्शन

25 जे 35 खटकड़ टोल पर किसानों के धरने पर पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला।

Tags

Next Story