21 को जिले के मुख्यालयों पर कांग्रेस के दिग्गजों ने संभाली प्रदर्शन की कमान, तीन अध्यादेशों के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

21 को जिले के मुख्यालयों पर कांग्रेस के दिग्गजों ने संभाली प्रदर्शन की कमान, तीन अध्यादेशों के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
X
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सैलजा (Salja) जीन्द में धरने, प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी । प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ. अजय चौधरी भी शामिल होंगे। डॉ. चौधरी ने बताया कि सोनीपत (Sonipat) में होने वाले धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे।

चंडीगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रभारी विवेक बंसल (Vivek Bansal) 21 सितंबर को प्रात: 10 बजे, पानीपत स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के पास केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गये कृषि क्षेत्र के तीन काले कानून के विरोध में किए जा रहे धरने प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।

इसके पश्चात बंसल के नेतृत्व में सभी स्थानीय कांग्रेस जन जिला मुख्यालय पहुंचेगें और उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति (President) के लिए ज्ञापन देंगे। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा के राजनैतिक सचिव व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव चौ. राम किशन गुज्जर भी बंसल के साथ रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि हरियाणा के सभी मुख्यालयों पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा 21 सितंबर को धरने-प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रदर्शन मोदी सरकार के उन तीन काले कानूनों के विरोध में हैं जिनसे किसान, मजदूर और आढ़ती बिल्कुल तबाह हो जायेंगे और प्रदेश का किसान मोदी के कुछ उद्योगपतियों का गुलाम बन कर रह जायेगा।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सैलजा उस दिन जीन्द में धरने, प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी । प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ. अजय चौधरी भी शामिल होंगे। डॉ. चौधरी ने बताया कि सोनीपत में होने वाले धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे।

Tags

Next Story