दिवाली पर स्वर्णकारों को सोना बेचने वाले का पूरा रिकार्ड करना होगा दर्ज

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
सिविल लाइन थाने में स्वर्णकार व पुलिस अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दीपावली पर्व पर स्वर्णकारों को सोना (किसी भी रूप में) बेचने वाले का पूरा रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज करना होगा। यहां तक कि सोना बेचने वाले का फोटो व आधार कार्ड में भी रजिस्टर में दर्ज करवाए। ताकि सोना बेचने वाला व्यक्ति सही है या लूटपाट या चोरी का तो नहीं है। पुलिस अधिकारियों का तर्क था कि यह स्वर्णकारों की सुरक्षा तो होगी ही साथ में आमजन की सुरक्षा भी बढेगी। चूंकि लूटपाट या चोरी करने वाले का सामान नहीं बिकेगा तो इस तरह की घटनाओं पर अपने आप ही अंकुश लग जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चोरी या लूटपाट का सामान खरीदने वाला अपराधी के बराबर का अपराधी माना जाता है।
उप पुलिस अधीक्षक भिवानी विरेन्द्र सिंह ने थाना सिविल लाईन भिवानी में थाना क्षेत्र के स्वर्णकारों से मीटिंग के दौरान बताया कि आप सभी खरीदे गए सोने गहने,ईंट, बिस्किट इत्यादि सोने का वजन, गुणवत्ता, भाव व कुल कीमत का विवरण भी इस रजिस्टर में दर्ज करे। स्वर्ण विक्त्रेता से पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड या वोटर कार्ड इत्यादि की एक फ़ोटो प्राप्त करें। आप खरीदे गए स्वर्ण की कीमत, विक्त्रेता को उसके बैंक खाते या चैक के माध्यम से ही अदा करें।
दुकानों में लगवाएं उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे
स्वर्णकारों से कहा कि त्योहारी समय में पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि गस्त के फेरों की संख्या ओर बढाई जायेगी । उन्होंने कहा कि आप सभी स्वर्णकार अपनी दुकान में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाए और साथ ही दुकान के सामने एक उच्च क्वालिटी का बल्ब लगाए जो रात भर जलता रहे और रात्रि के समय अपनी दुकान की हिफाजत के लिए एक चौकीदार की भी व्यवस्था करे। किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर काल करे और आप सभी के पास अपने नजदीकी पुलिस थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी का भी कॉन्टैक्ट नंबर होना चाहिए। अपनी दुकान के पास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे और अगर कोई वारदात हो जाती है तो आरोपितों को पहचानने में पुलिस का सहयोग करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS