ममता शर्मसार : दूध पिलाने के बहाने मां ने दबाया अस्पताल में भर्ती 2 माह की बेटी का गला, CCTV ने खोला राज

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
नारनौल में अस्पताल में एडमिट दो माह की बच्ची को उसी की मां ने आधी रात को गला दबाकर मारने की कोशिश की। बच्ची की धड़कने कम होने लगी तो स्टाफ ने चिकित्सक को बुलाया। चिकित्सक ने पहले बच्ची का उपचार किया। फिर आशंका की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखी। यह देख चिकित्सक व स्टाफ हैरान हो गया। मां खुद बच्ची का गला दबाती दिखाई दी। किसी तरह बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख उसे जयपुर के जेके लॉन में भेजा गया। वहां भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल संचालक की शिकायत पर आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
महेंद्रगढ़ रोड पर छोटे बच्चों के उपचार के लिए स्पर्श अस्पताल है। हरिभूमि से बातचीत में अस्पताल के संचालक डा. रितेश यादव ने बताया कि करीब 10 दिन पहले इसी बच्ची को अस्पताल में परिजन लेकर आए थे। उस वक्त बच्ची के हाथ में फ्रेक्चरर था। आशंकाओं के बीच उस वक्त बच्ची का उपचार किया और ठीक करके उसे घर भेज दिया। उसके चार-पांच दिन बाद ही परिजन इसी बच्ची को अस्पताल की ओपीडी में लेकर आए। उस वक्त बच्ची अचेत थी। निमोनिया की दिक्कत थी। गंभीर हालत में उसे वेंटिलेटर पर रखा। दो-तीन यहां रखने पर जब हालत में सुधार हुआ था। दो दिन से वार्ड में शिफ्ट करते हुए बच्ची को मां के पास रखा था ताकि महिला बच्ची को मातृत्व दूध पिला सके।
आधी रात धड़कने कम हुई तो दौड़ा स्टाफ
डा. रितेश यादव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब तीन बजे स्टाफ की कॉल आई कि बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई है। धड़कने कम आ रही है। वह हैरान हो गए, जिसे वह अच्छी हालत में छोड़कर आए थे, अचानक धड़कनें कम कैसे हो गई? जैसे-तैसे वह उसी वक्त बच्ची के पास पहुंचे और टयूब डाली तो ना दूध बाहर आया ना ही अन्य कुछ। बात हजम नहीं हुई तो शक बढ़ा। फिर वार्ड में जहां बच्ची मां के साथ थी, वहां की सीसीटीवी फुटेज को देखा। हैरान हो गए। वीडियो फुटेज में पाया कि मां ही अपनी बच्ची का गला दबा रही है। वहीं बच्ची की हालत बिगड़ता देख उसे जयपुर जेके लॉन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। हालत वहां भी गंभीर है।
चिकित्सक ने खुद बुलाई पुलिस, दी शिकायत
डायल-112 से सूचना मिली कि स्पर्श अस्पताल में एक दो माह की बच्ची इलाज के लिए दाखिल हुई है। जिसको उसकी मां द्वारा गला दबाकर मारने की कोशिश की गई है। इस सूचना पर महिला एएसआई राजबाला वहां पहुंची और चिकित्सक रितेश यादव से शिकायत व वारदात की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली गई। स्पर्श अस्पताल के संचालक डा. रितेश यादव ने महावीर पुलिस चौकी के नाम शिकायत दी है। इस मामले में चिकित्सक की शिकायत पर सिटी पुलिस ने महिला सुमन के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS