Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर महिलाएं कर सकेंगी बसों में मुफ्त यात्रा, 15 वर्ष तक के बच्चों की भी टिकट फ्री

रक्षाबंधन पर्व पर बहनें एक बार फिर से हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसके साथ ही उसके साथ जाने वाले 15 साल तक के बच्चों की भी टिकट नहीं लगेगी। बहनें बिना किसी असुविधा के अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें, इसे लेकर रोडवेज विभाग ने निर्णय लिया है। बस में यात्रा करने वालों को फेस मास्क के साथ-साथ अन्य कोविड प्रोटोकोल का भी ध्यान रखना होगा। हरियाणा परिवहन विभाग ने सभी डिपो महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सुविधा मुहैया कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाए।
गौरतलब है कि गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मुफ्त बस सेवा की अनुमति नहीं थी। अब देश तथा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में रोडवेज विभाग ने बहनों के लिए मुफ्त बस सेवा को जारी रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बसें चलाई जाएंगी और सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाएंगे।
21 अगस्त दोपहर 12 बजे के बाद मुफ्त यात्रा शुरू
आगामी 22 अगस्त को रक्षा बंधन है। ऐसे में जो महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जाना चाहती हैं तो उनकी सुविधा के लिए रोडवेज ने मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। महिलाएं रक्षा बंधन के एक दिन पहले 21 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 22 अगस्त को पूरे दिन मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। वहीं 15 साल तक के बच्चों की भी टिकट नहीं लगेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS