चचेरे भाई की तेहरवीं के दिन दो सगे भाइयों ने जहर निगलकर की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम

चचेरे भाई की तेहरवीं के दिन दो सगे भाइयों ने जहर निगलकर की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम
X
सफीदों के वार्ड नंबर चार निवासी जगदीश (37) उसके छोटे भाई रणबीर (33) ने रविवार दोपहर को अपनी रामपुरा रोड स्थित रेती बजरी की दुकान पर संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगल लिया।

सफीदों ( जींद )

सफीदों में रविवार दोपहर को दो सगे भाइयों ने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसमें दोनों की मौत हो गई। परिजन किसी प्रकार की घरेलू कलह से साफ मना कर रहे है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने दोनों मृतक भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए। आखिर दोनों भाइयों ने एक साथ एक दम यह कदम क्यों उठाया। यह परिजनों की समझ से परे रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सफीदों के वार्ड नंबर चार निवासी जगदीश (37) उसके छोटे भाई रणबीर (33) ने रविवार दोपहर को अपनी रामपुरा रोड स्थित रेती बजरी की दुकान पर संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी सूचना उन्हाेंने खुद फोन कर परिजनों को दी। जिस पर दोनों भाइयों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालात देख पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया, लेकिन दोनों भाईयों की रास्ते में मौत हो गई। दोनों के शवों को सामान्य अस्पताल सफीदों लाया गया। बताया जाता है कि रविवार को उनके परिवार में ताऊ के बेटे की तेहरवीं थी।

रस्म वगैराह पूरी होने के बाद दोनों रामपुरा रोड स्थित रेती बजरी की दुकान पर पहुंच गए ओर वहां पर दोनों ने एक साथ जहरीली गोलियां निगल ली। मृतक के परिजनों ने बताया कि रणबीर हैचरी में कार्य करता था। जबकि जगदीश ट्रालियों में रेती तथा बजरी भरता था। घर में किसी प्रकार की कोई घरेलू कलह नहीं था। दोनों घर से ठीक ठाक गए थे। फिर दोनों ने एक साथ ऐसा कदम क्यों उठाया। यह उनकी समझ से परे है। दोनों भाई अपने पीछे एक-एक लड़का तथा एक-एक लड़की छोड़ गए हैं। शहर थाना सफीदों पुलिस ने दोनों मृतक भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए हैं। शहर थाना सफीदों के थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। परिजनों ने मौत के पीछे कोई ठोस कारण भी नही बताया। फिलहाल इत्तफाकिया कारवाई कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

Tags

Next Story