तीन युवकों से 18 लाख रुपये हड़पकर थमाया आर्मी में LDC का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, 6 लोगों पर केस दर्ज

हरिभूमि न्यूज. जींद
आर्मी के लीगल सेल में एलडीसी लगवाने का झांसा दे तीन युवकों के 18 लाख रुपये हड़पने तथा फर्जी ज्वायनिंग लेटर तैयार करने पर सदर थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत फर्जी कागजातों का सहारा लेने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव ईगराह निवासी धर्मबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 2010 में सेना से रिटायर्ड होने के बाद गांव में खेतीबाड़ी कर रहा है। 2019 में फसल बेचने के दौरान उसका संपर्क आढ़ती सुभाष चंद्र गोस्वामी से हुआ। जिसने बताया कि उसका बेटा अमित दिल्ली आर्मी हेडक्वार्टर में अफसर है और आर्मी की लीगल सेल में एलडीसी की भर्ती होनी है। जो उसके बेटे के हाथ में है। जिस पर उसने अपने बेटे राहुल तथा साहिल को नौकरी लगवाने के बारे में कहा। जिस पर सुभाष ने छह लाख रुपये एक पोस्ट के लिए मांगे। साढ़े पांच लाख रुपये 18 नवंबर 2019 को रिश्तेदार के बैंक खाते से सुभाष के बेटे अमित के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। आरोपित ने उसके बेटे साहिल के दस्तावेजों की कॉपी भी ले ली ओर दिल्ली आर्मी हेडक्वार्टर लीगल सेल में बुला लिया। जहां पर आरोपित ने साहिल के नाम का ज्वायनिंग लेटर दिखाया और डाक से घर पहुंचने की बात कही।
उसी दौरान उसने ज्वायनिंग लेट का फोटो भी मोबाइल में ले लिया। अमित ने दो पोस्ट ओर खाली होने की बात कही। विश्वास होने पर उसने अपने दूसरे बेटे राहुल तथा रिश्तेदार मोहित को भी लगवाने की बात कही। जिसके बाद आरोपितों को 18 लाख रुपये की राशि भी दे दी गई। राहुल तथा मोहित के ज्वायनिंग लेटर भी डाकघर से लेने बारे कहा। जिसके बाद आरोपित अमित घर छुट्टी आ गया लेकिन ज्वायनिंग लेटर उन्हें नहीं मिले। जब उन्होंने दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंच कर ज्वायनिंग लेटरों के बारे में पूछताछ की तो वहां मौजूद अधिकारी ने फ्रॉड बताया। जिसके बाद उन्होंने सुभाष तथा अमित से राशि वापस मांगी तो उसने देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। धर्मबीर ने आरोप लगाया कि उसके साथ धोखाधड़ी करने वालों में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। सदर थाना पुलिस ने धर्मबीर की शिकायत पर सुभाष चंद्र, अमित गोस्वामी, राजीव, योगेश उर्फ गुड्डू, कमल, भावना दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में ख्यानत, फर्जी कागजातों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आर्मी में भर्ती करवाने का झांसा देकर राशि हडपने के आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS