DC कैसे बने के सवाल पर IAS श्याम लाल पुनिया बोले, आज से ही तैयारियों में जुट जाएं सफलता सौ फीसदी मिलेगी

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
उपायुक्त श्याम लाल पुनिया बुधवार को स्कूली बच्चों के साथ लाइव सेशन में जुड़ें। एग्जाम स्ट्रेस और बेस्ट प्रैक्टिस विषय पर आयोजित इस सेशन में स्कूली बच्चों में डीसी से सवाल पूछने की होड़ लगी थी। लगभग एक घंटे चले इस सेशन में विषय के अलावा भी कुछ बच्चों ने दूसरे सवाल भी दाग दिए।
डीआईपीआरओ नारनौल की फेसबुक आईडी से जुड़े डीसी ने सभी बच्चों के एक-एक सवाल का उत्तर दिया। बच्चे सोशल मीडिया पर अपना सवाल टाइप करके भेजते रहे तथा उपायुक्त ने बच्चों कि जिज्ञासा को शांत किया। उपायुक्त द्वारा सीधे सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों से इस तरह से कनेक्ट रहने से बच्चों में भारी उत्साह दिखाई दिया। डीसी ने छात्रों से कहा कि कोरोना के कारण स्कूल बंद रहे हैं बच्चों की पढ़ाई पर थोड़ा बहुत प्रभाव पड़ा है इसलिए बच्चे अच्छा समय प्रबंधन करके अपनी पिछली कमी को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे हर रोज ग्रुप में एक बार वाद-विवाद जरूर करें। इससे उनकी समझ विकसित होगी। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए लगातार मेहनत करनी है। जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने कहा कि अपने आप की तुलना किसी अन्य से ना करें। हर आदमी की कुछ कमजोरियां वह मजबूती होती हैं। उन्होंने बच्चों से ऑलराउंडर स्किल बढ़ाने का आह्वान किया। डीसी ने मां.बाप से आग्रह किया कि वे बच्चों पर नंबर लाने का दबाव ना बढ़ाएं। बच्चे भी परीक्षा का स्ट्रेस अपने दिमाग से निकाल दें। विद्यार्थी पिछले वषोंर् की प्रश्न पत्र हल करके देखें इससे परीक्षा का डर खत्म होगा।
- छात्र शौकीन ने उपायुक्त से सवाल किया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में क्या करें। इस पर उपायुक्त ने कहा कि आर्थिक स्थिति पढ़ाई में कहीं भी आड़े नहीं आती। अगर आदमी कुछ भी करने की ठान ले तो वह निश्चित तौर पर जीवन में कामयाब होता है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं खुद आठ किलोमीटर तक पैदल जाकर स्कूल में पढ़ता था लेकिन सकारात्मक सोच से आगे बढ़ता रहा।
- कुणाल यादव ने कहा कि इंजीनियरिंग की फील्ड में बेरोजगारी पहले ही अधिक है और मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं। इस पर डीसी ने कहा कि आप अपने लिए एक सीट सोचें। अगर आप बेहतर करेंगे तो आपके लिए कहीं न कहीं रास्ते अपने आप निकल जाएंगे। यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं। हर छात्र अपने आपको एक सीट की सोचता है इसलिए आप मन में नकारात्मक भाव कभी ना रखें।
- रवि सैनी व रितिक ने सवाल पूछा कि हम डीसी बनना चाहते हैं क्या करें। इस पर उपायुक्त ने कहा कि आप आज से ही अपने आप को डीसी समझें और इसके लिए पूरी लगन के साथ पढ़ाई शुरू करें। आप निश्चित तौर पर जीवन में कामयाब होंगे। यूपीएससी की परीक्षा के लिए स्मार्ट वर्क करना पड़ता है । आपको शुभकामनाएं।
- खुशबू यादव ने कहा कि परीक्षा के दौरान उनकी नींद कम हो जाती है इसके लिए क्या करें। इस पर डीसी ने कहा कि आप अपना समय का प्रबंधन करें तथा खान पान व एक्सरसाइज पर ध्यान दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS