INLD-JJP विलय के सवाल पर अजय चौटाला बोले- कुछ समय बाद लोग कहेंगे एक होती थी इनेलो

INLD-JJP विलय के सवाल पर अजय चौटाला बोले- कुछ समय बाद लोग कहेंगे एक होती थी इनेलो
X
अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जिस पार्टी के पास 23 प्रतिशत वोट थे, 20 विधायक थे, विपक्ष के नेता का पद था, वह इनेलो आज 10 महीनों में कहां से कहां पहुंच गई है वहीं 10 माह पहले पैदा हुई जजपा आज कहां है, यह सब लोग भली भांति जानते हैं।

फतेहाबाद : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जिस पार्टी के पास 23 प्रतिशत वोट थे, 20 विधायक थे, विपक्ष के नेता का पद था, वह इनेलो आज 10 महीनों में कहां से कहां पहुंच गई है वहीं 10 माह पहले पैदा हुई जजपा आज कहां है, यह सब लोग भली भांति जानते हैं। थोड़े समय बाद ही लोग और मीडिया वाले कहा करेंगे कि 'एक होती थी इनेलो।

वे सोमवार को जिले के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वर्ष 2024 में इनेलो के जजपा में विलय को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मीडिया में रहने की आदत है, वे आधारहीन बात करके अपने आपको लोगों की पिक्चर में लाना चाहते हैं लेकिन इस तरह की कोई बात अभी धरातल पर नहीं है। पंजाब चुनावों पर बोलते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वे पंजाब चुनावों में अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा के साथ हैं।

अजय चौटाला ने आज रतिया विधानसभा क्षेत्र के भोडिया खेड़ा, मानवाली, रजाबाद, ढाणी छतरियां, हिजारवा कलां आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निदान किया। जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कोरोना व किसान आंदोलन के दौरान लोगों से जनसपंर्क हो नही पाया था अब हर हल्के के दौरे किये जा रहे ताकि ग्रामीणों की जनसमस्याओं का निदान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार लगातार जनकल्याण के कार्यों में लगी हुई है। बुढ़ापा पेंशन काटने ब्यान पर डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि किसी भी बजुर्ग की पेंशन नहीं काटी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जजपा की भाजपा के साथ सांझी सरकार है। सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में दुष्यंत चौटाला जनता से किए हुए वायदों को पूरा करवा रहे हैं। प्रदेश के युवाओं के प्राइवेट सैक्टर की नौकरियों में 75 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जजपा ने चुनाव के दौरान जो-जो वायदे जनता से किए थे, उन सभी को एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हलका रतिया को भी विकास के मामले में आगे बढ़ाया जाएगा। क्षेत्र के नागरिकों की जो-जो मांगे हैं, वे सभी पूरी करवाई जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ दिलवाने के लिए जनता से संपर्क बनाए। जरूरतमंद लाभार्थी को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।

Tags

Next Story