Admission in ITI : आईटीआई में 13 दिसंबर से फिर से ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू

Admission in ITI :  आईटीआई में 13 दिसंबर से फिर से ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू
X
कौशल विकास एंव औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है। इसके लिए छह दिसंबर से आवेदन स्वीकार करना शुरू किए जाएंगे। 13 से 19 दिसंबर तक सभी आईटीआई प्रबंधन अपने स्तर पर खाली सीटों पर ऑन द स्पॉट दाखिला करेंगे।

हरिभूमि न्यूज : जींद

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पांच चरणों की दाखिला प्रक्रिया व 28 से 30 नवंबर तक चली ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया के बाद अब भी सीटें खाली बची हुई हैं। इसके चलते कौशल विकास एंव औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है। जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार 13 दिसंबर से फिर से ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए छह दिसंबर से आवेदन स्वीकार करना शुरू किए जाएंगे। 13 से 19 दिसंबर तक सभी आईटीआई प्रबंधन अपने स्तर पर खाली सीटों पर ऑन द स्पॉट दाखिला करेंगंे।

कैथल रोड स्थित राजकीय आईटीआई के प्राचार्य अनिल कुमार गोयल ने बताया कि प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होगा। इच्छुक विद्यार्थी जिन संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें संबंधित संस्थान में सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक अपना मेरिट कार्ड जमा करवाना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें शामिल विद्यार्थियों को ऑन द स्पॉट दाखिला मिलेगा।

आईटीआई में खाली सीटों पर दाखिले के लिए विभाग ने विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। इच्छुक विद्यार्थी छह दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मेरिट कार्ड काउंसलिंग वैबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं खाली सीटों की संख्या भी पोर्टल पर देखी जा सकती है।

Tags

Next Story