आप भी रहें सावधान : लिंक पर क्लिक करते ही खाते से निकाल लिए सवा लाख रुपये

आप भी रहें सावधान : लिंक पर क्लिक करते ही खाते से निकाल लिए सवा लाख रुपये
X
पीड़िता ने काल करने वाले व्यक्ति को बीमा कंपनी का कर्मचारी समझ कर लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उनके खाते से पांच बार 25,000 रुपये और एक बार 5,000 रुपये निकाले गए।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना

गोहाना की युवती ने मोबाइल पर भेजे गए लिंक पर जैसे ही क्लिक किया उसके खाते से करीब सवा लाख रुपये निकाल लिए गए। साइबर ठग ने उसे मोबाइल पर बातचीत के दौरान झांसे में लिया। युवती को उनके पिता के बीमा के रुपये ट्रांसफर करने की बात कही गई। युवती की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

गोहाना में वार्ड आठ निवासी आयुषी थरेगा पुत्री सुरेश थरेगा गुरुग्राम में एक कंपनी में नौकरी करती हैं। कोरोना महामारी के चलते वे इन दिनों घर से ही काम कर रही हैं। 31 जनवरी को उनके मोबाइल पर काल आई। काल करने वाले व्यक्ति ने आयुषी से कहा कि उनके पिता के बीमा के रुपये ट्रांसफर करने हैं। इसके बाद आयुषी के मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया।

आयुषी ने काल करने वाले व्यक्ति को बीमा कंपनी का कर्मचारी समझ कर लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उनके खाते से पांच बार 25,000 रुपये और एक बार 5,000 रुपये निकाले गए। आयुषी को जैसे ही रुपये निकालने के बारे में पता चला तो उन्होंने खाते को बंद करवाया। मंगलवार को उन्होंने पुलिस को शिकायत की।

Tags

Next Story