Rohtak में तनिष्क के शोरूम में डेढ़ करोड़ की चोरी

Rohtak में तनिष्क के शोरूम में डेढ़ करोड़ की चोरी
X
अब ऑडिट के लिए बैंगलुरू से टीम आएगी तो पता चलेगा कि गहने कौन-कौन से थे। फिलहाल आर्य नगर पुलिस चौकी ने जांच शुरू कर दी है।

रोहतक। रोहतक के छोटूराम चौक पर टाटा तनिष्क के शोरूम में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के गहने चोरी हो गए। अब ऑडिट के लिए बैंगलुरू से टीम आएगी तो पता चलेगा कि गहने कौन-कौन से थे। फिलहाल आर्य नगर पुलिस चौकी ने जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। चोरी कब हुई इसे लेकर भी अभी कोई स्पष्ट नहीं है। बता दें कि लॉकडाउन के बाद तनिष्क ज्वेलरी शोरूम खोल दिया गया था। शनिवार सुबह शोरूम पर संचालक पहुंचे और सभी रुटीन की तरह सभी गहनों की जांच की। पता चला कि शोरूम से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के गहने गायब हैं। दोबारा लिस्ट मिलाई गई, लेकिन ज्वेलरी का कहीं पता नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तनिष्क शोरूम से जुड़ी बैंगलुरू की टीम ऑडिट करने आएगी, इसके बाद ही पता चलेगा कि कौन सी ज्वेलरी चोरी हुई है।

Tags

Next Story