सवा वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, मां ने दूध पिलाकर सुलाई थी

सवा वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, मां ने दूध पिलाकर सुलाई थी
X
लगभग एक साल से शीतल अपनी बेटी प्रीतो के साथ मायके में रह रही है। शीतल ने बताया कि दोपहर बाद उसने अपनी बेटी को दूध पिलाया था। जिसके बाद दोनों सो गए। जब वह उठी तो प्रीतो बेसुध थी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव अमरहेड़ी रोड स्थित ओमनगर में शुक्रवार शाम को संदिग्ध हालात के चलते सवा वर्षीय बालिका की मौत हो गई। परिजन मौत को इत्तफाकिया बता रहे थे जबकि बालिका की मां तथा पिता के बीच विवाद चला आ रहा है। बालिका अपनी मां के पास थी। फिलहाल बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मूलत: बाहरी हाल आबाद ओमनगर निवासी प्रीतो ( सवा वर्ष ) पुत्री बलविंद्र को शुक्रवार शाम को सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि प्रीतो की मां शीतल का गांव मटौर निवासी बलिंद्र ने अपहरण कर लिया था। जिसका वर्ष 2018 में असंध थाना में मामला दर्ज हुआ था। तीन वर्ष बाद असंध पुलिस ने शीतल को बरामद कर लिया था। लगभग सवा वर्ष पहले शीतल ने प्रीतो को जन्म दिया। जन्म के दो माह बाद शीतल तथा बलिंद्र के बीच अनबन हो गई।

लगभग एक साल से शीतल अपनी बेटी प्रीतो के साथ मायके में रह रही है। शीतल ने बताया कि दोपहर बाद उसने अपनी बेटी को दूध पिलाया था। जिसके बाद दोनों सो गए। जब वह उठी तो प्रीतो बेसुध थी। जिस पर उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर थाना के जांच अधिकारी रणधीर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story