डाडम खनन हादसे में 42 दिन बाद एक की गिरफ्तारी

डाडम खनन हादसे में 42 दिन बाद एक की गिरफ्तारी
X
एक जनवरी को सुबह डाडम पहाड़ी में अचानक ऊपर से पत्थर की बड़ी-बड़ी शिलाएं खिसकने से बड़ा हादसा हो गया था। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी वहीं आधा दर्जन से अधिक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।

हरिभूमि न्यूज : तोशाम ( भिवानी )

डाडम खनन हादसे में 42 दिन बाद एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। आरोपित को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक जनवरी को सुबह डाडम पहाड़ी में अचानक ऊपर से पत्थर की बड़ी-बड़ी शिलाएं खिसकने से बड़ा हादसा हो गया था। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी वहीं आधा दर्जन से अधिक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। घटना के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

सांसद धर्मबीर सिंह ने खनन पर सवाल उठाते हुए बड़े आरोप लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी डाडम पहुंचे और सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। इनके अलावा पूर्व मंत्री व विधायक किरण चौधरी, आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, टीएमसी नेता अशोक तंवर सहित अनेक नेताओं ने भी खनन पर सवाल उठाए। मामला काफी गर्म रहा। इसी बीच प्रदेश सरकार ने रिटायर्ड आईएएस एसएस प्रसाद के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया। इसके अलावा भी विभिन्न कमेटियां अलग-अलग जांच व सर्वे में जुटी रही हैं। एक माह तक बन्द रहे खनन कार्य के बाद 31 जनवरी को डाडम पहाड़ी में खनन कार्य शुरू कर दिया गया था।

पुलिस ने किया था मामला दर्ज

हादसे में पुलिस ने विभिन्न धाराओं 304 पार्ट-2, 308, 427, 72 सी माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस की एसआईटी मामले की जांच कर रही है। घटना के 42 दिन बाद पुलिस ने डाडम निवासी सुनील को गिरफ्तार किया है। सुनील को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि जिस पीट में हादसा हुआ था। उस पीट का आरोपित ने गोवर्धन माइंस से एग्रीमेन्ट किया हुआ है। उस पीट को इनके द्वारा चलाया जा रहा था। मामले में सुनील को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।

Tags

Next Story