Karnal में सुओ से गोदकर एक भाई की हत्या, दूसरा गंभीर

Karnal में सुओ से गोदकर एक भाई की हत्या, दूसरा गंभीर
X
गांव के ही गौरी (Gauri) नाम युवक ने 21 वर्षीय प्रज्जवल उर्फ जोनी को बस स्टैंड पर बुलाया था। वहीं अपने भाई उज्जवल और दोस्त अमित (Amit) के साथ वहां पर पहुंचा। यहां पर पांच छह युवकों ने हमला कर दिया।

करनाल। करनाल में रंजिश के कारण मंगलवार को एक भाई प्रज्जवल पर सुओ से वार कर हत्या (killing) कर दी, जबकि दूसरा भाई उज्जवल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है, जबकि दूसरे भाई का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक परिजनों ने बताया कि गांव के ही गौरी नाम युवक ने 21 वर्षीय प्रज्जवल उर्फ जोनी को बस स्टैंड (bus stand) पर बुलाया था। वहीं अपने भाई उज्जवल और दोस्त अमित के साथ वहां पर पहुंचा। यहां पर पांच छह युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने प्रज्जवल और उज्जवल पर सुआ नुमा हथियार से हमला किया।

बताया जा रहा है कि जब प्रज्जवल को सुआनुमा हथियार घोंपा गया तो वह आर पार हो गया, जबकि उसके भाई उज्जवल पर भी कई वार किये गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन दोनों भाईयों को करनाल के निजी अस्पताल लेकर गए जहांपर प्रज्जवल की मौत हो गई, जबकि उज्जवल की हालत गंभीर है।

Tags

Next Story