जींद : जाट धर्मार्थ सभा के अध्यक्ष से मांगी एक करोड़ की चौथ, राशि न देने पर जान से मारने की धमकी

जींद : जाट धर्मार्थ सभा के अध्यक्ष से मांगी एक करोड़ की चौथ, राशि न देने पर जान से मारने की धमकी
X
सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्हाट्सअप नंबर से धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज. जींद। जाट धर्मार्थ सभा के अध्यक्ष एवं ढांडा खाप के प्रदेशाध्यक्ष को धमकी देकर एक करोड़ रुपये की चौथ मांगी गई है। चौथ राशि न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्हाट्सअप नंबर से धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज किया है।

जाट धर्मार्थ सभा के अध्यक्ष एवं ढांडा खाप के अध्यक्ष देवव्रत ढांडा ने बताया कि गत दिवस दोपहर बाद उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई। परिचित जान कर उसने कॉल रिसीव कर लिया और ट्रेवल एजेंट के खाते में चार लाख 70 हजार रुपये डालने की बात कही। साथ ही कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि ट्रेवल एजेंट का फोन आएगा। कुछ समय के बाद दूसरे नंबर से कॉल आई। जिसे उसने रिसीव नहीं किया। पहले वाले नंबर से फिर से कॉल आई तो उसने कहा कि आपने ट्रेवल एजेंट का फोन अटेंड क्यों नहीं किया। साथ ही उसने धमकी दी कि तुम्हारी एक करोड़ की सुपारी मिली हुई है। दो दिन के अंदर मार देंगे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने देवव्रत ढांडा की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्हाट्सअप नंबर से धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज किया है।

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि जाट धमार्थ सभा के अध्यक्ष ने धमकी देकर चौथ मांगने की शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story