ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख 25 हजार रुपये ठगे

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख 25 हजार रुपये ठगे
X
पल्लवी सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंगलौर में प्राइवेट जॉब करती है। इस दौरान वह पार्ट टाइम जॉब की तलाश में थी। उसने पार्ट टाइम जॉब के लिए एक एप्लीकेशन पर आवेदन किया था।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

साइबर ठगों ने एक युवती को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब देने का लालच देकर उससे एक लाख 25 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यमुनानगर शहर की जैन विहार कालोनी निवासी पल्लवी सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंगलौर में प्राइवेट जॉब करती है। इस दौरान वह पार्ट टाइम जॉब की तलाश में थी। उसने पार्ट टाइम जॉब के लिए एक एप्लीकेशन पर आवेदन किया था। गत 20 नवंबर को उसके व्ट्सअप नंबर पर एक मैसेज आया। जिसमें एक लिंक दिया हुआ था। उस लिंक में उसने अपना मोबाइल नंबर, ईमेल व अपना नाम डाला था। उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी ने उसे जॉब ऑफर दिया और इंस्ट्रक्टर जिसका नाम नरेश चट्रजी था। जिसके साथ उसकी टेलीग्राम पर बातचीत हुई। इंस्ट्रक्टर ने उसे बताया कि उसे एक एप्लीकेशन पर 100 रुपये का रिचार्ज करना होगा और उसके उसके एप्लीकेशन अकाउंट में 60 रुपये जमा हो जाएगें। उसने आरोपित की बातों में आकर एप्लीकेशन पर 100 रुपये का रिचार्ज किया।

जिसके बाद उसके एप्लीकेशन के अकाउंट में 60 रुपये जमा हो गए। इसके बाद उसने एप्लीकेशन पर 300 व 500 रुपये का रिचार्ज किया। जिसे उसके एप्लीकेशन अकाउंट में 1425 रुपये प्रॉफिट जमा हो गए। उसने उन पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए तो वह पैसे उसके अकाउंट में जमा हो गए। इसके बाद उसने आरोपितों पर विश्वास करके 21 नवंबर को 53672 रुपये जमा किए। जिससे उसे एक लाख 66 हजार रुपये का प्रॉफिट एप्लीकेशन अकाउंट में आ गया। मगर जब उसने इस प्रॉफिट को अपने बैंक अकाउंट में डालना चाहा तो वह पैसे उसके अकाउंट में नहीं आए। जब उसने इस बारे अपने इंस्ट्रक्टर से बात की तो उसने बताया कि यह पैसे अपने अकाउंट में डालने के लिए उसे एप्लीकेशन में 41625 रुपये जमा करने होंगे। उसने आरोपितों पर विश्वास करके एप्लीकेशन में जमा कर दिए। मगर फिर भी वह एप्लीकेशन से हुए प्रॉफिट को अपने अकाउंट में नहीं भेज सकी। उसने फिर से आरोपित से बात की तो आरोपित उसे 40 हजार रुपये दोबारा जमा करने को कहा। मगर उसने पैसे जमा ्रकरने से मना कर दिया। उसने जब अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags

Next Story