शिकायतकर्ता के मामा से लिए रिश्वत के 1 लाख रुपये, विजिलेंस आने पर एसआई रुपए लेकर फरार

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत : हत्या की कोशिश के मामले में शिकायतकर्ता को क्रॉस मुकदमा दर्ज करने का भय दिखा एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा आरोपी एसआई विजिलेंस के आने पर रिश्वत की राशि लेकर कार में सवार होकर भाग निकला। एसआई के खिलाफ रोहतक विजिलेंस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पानीपत विजिलेंस की टीम एसआई को पकड़ने पहुंची थी।
विजिलेंस पानीपत के इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि गांव सेरसा निवासी संदीप ने 3 फरवरी को कुंडली थाना में शिकायत दी थी कि वह दुकान से घर के लिए निकले थे। जब कार गांव के रास्ते पर पहुंची, तो सामने से गांव का ही जितेंद्र उर्फ मोनू बाइक पर सवार होकर आ रहा था। इसी दौरान कार बाइक से छू गई थी। जितेंद्र से उनके परिवार की पहले से रंजिश है। ऐसे में पुरानी रंजिश के चलते जितेंद्र ने पिस्तौल निकालकर उन पर गोली चला दी थी। गोली पेट से आर-पार हो गई थी। उसके दोस्त ने उसे घायल अवस्था में नरेला के अस्पताल में दाखिल करवाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच कुंडली थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र कर रहे थे।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सुरेंद्र उन पर क्रॉस केस दर्ज करने का दबाव बना रहा था। उसने एक लाख रुपये मांगे थे। मंगलवार को संदीप अपने मामा के साथ पैसे देने सोनीपत आया था। साथ ही पानीपत की विजिलेंस टीम भी पहुंची थी। इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि जब संदीप के मामा ने सुरेंद्र को रिश्वत के एक लाख रुपये दिए, तो वह उसे पकड़ने जाने लगे। इसी दौरान वह राशि लेकर कार में सवार होकर भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। विजिलेंस ने रोहतक में मुकदमा दर्ज कर रखा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS