फिर चर्चा में नसीबपुर जेल : कैदी से मांगी एक लाख मंथली, नहीं देने पर चक्की में किया बंद, SP और DSP सहित दो हवलदारों पर केस

फिर चर्चा में नसीबपुर जेल : कैदी से मांगी एक लाख मंथली, नहीं देने पर चक्की में किया बंद, SP और DSP सहित दो हवलदारों पर केस
X
दिसंबर-2021 में नसीबपुर जेल परिसर में रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने जेल वार्डर राजन को पकड़ा था। इस केस में जेल सुपरीडेंट अनिल जांगड़ा व डिप्टी सुपरीडेंट कुलदीप हुड्डा का नाम भी सामने आया था। अभी इन दोनों अधिकारियों की अग्रिम जमानत यात्रिका हाईकोर्ट में पेंडिंग है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

दिसंबर-2021 में नसीबपुर जेल परिसर में रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने जेल वार्डर राजन को पकड़ा था। उसके बाद परत दर परत खुली तो जेल के अंदर बंद सजायाफ्ता कैदी संदीप सिंधिया से एक लाख मंथली मांगने के आरोप में जेल सुपरीडेंट अनिल जांगड़ा व डिप्टी सुपरीडेंट कुलदीप हुड्डा का नाम भी सामने आया। अभी इन दोनों अधिकारियों की अग्रिम जमानत यात्रिका हाईकोर्ट में पेंडिंग है। दो दिन बाद 14 जनवरी को सुनवाई है। यह मामला थमा नहीं था, अब एक और मंथली मामले का मामला सामने आया है। फरीदाबाद के गांव निवासी एक एडवोकेट ने नसीबपुर जेल में बंद उसके छोटे भाई योगेश से एक लाख मंथली मांगने का आरोप लगाया है।

सिटी थाना नारनौल में दर्ज शिकायत में वकील जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उसका सगा छोटा भाई योगेश 15 मार्च 2020 से जेल में बंद है। अब पांच जनवरी को जब वह छोटे भाई योगेश से नसीबपुर जेल में मिलने गया था। वहां छोटे भाई ने बताया कि दो-तीन माह से जेल में तैनात हवलदार गजेसिंह, हवलदार वजीर सुपरीडेंट जेल अनिल कुमार और डिप्टी सुपरीडेंट जेल कुलदीप हुड्डा का नाम लेकर एक लाख मंथली की डिमांड कर रहे हैं। एक दिसंबर 2021 को 15 हजार और अगले दिन 15 हजार रुपये योगेश की पत्नी कविता के खाते से उनके बताए गए व्यक्ति प्रदीप कुमार के गूगल अकाउंट नामजद नंबर पर यह राशि ट्रांसफर भी करवा दी। बाकी 70 हजार रुपये मंथली दोनों हवलदार मांग रहे हैं। जेल में ही बंद उसके एक साथी तूफान सिंह से भी 20 हजार बताए गए किसी व्यक्ति के खाता में डलवाए हैं।

डिप्टी सुपरीडेंट कुलदीप हुड्डा ने उसके साथ बहुत ज्यादा गाली गलौच की। उसके बाद चक्की के अंदर डाल दिया। इस घटनाक्रम के बाद भाई योगेश बहुत डरा हुआ व सहमा हुआ है। शिकायत में आरोप है कि यह रुपये हवलदार गजेसिंह व हवलदार वजीर अपने किसी मित्र प्रदीप कुमार पुत्र अमरसिंह के खाते में सुपरीडेंट जेल अनिल कुमार व डिप्टी सुपरीडेंट जेल कुलदीप हुड्डा की मिलीभगत से डलवाते रहते हैं। शिकायत के साथ ट्रांसफर रुपयों की कॉपी भी दी गई है। इस शिकायत के आधार पर सिटी पुलिस ने जेल सुपरीडेंट अनिल कुमार, डिप्टी जेल सुपरीडेंट कुलदीप हुड्डा, हवलदार गजेसिंह व हवलदार वजीर पर आईपीसी की धारा 386, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 की धारा 13,7 के तहत केस दर्ज किया है।

Tags

Next Story