बहादुरगढ़ : गोलू हत्याकांड में जानकारी देने वाले को मिलेगा एक लाख का ईनाम

बहादुरगढ़ : गोलू हत्याकांड में जानकारी देने वाले को मिलेगा एक लाख का ईनाम
X
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले में पुख्ता जानकारी है तो पुलिस को दें, ताकि हत्यारोपित को गिरफ्तार का मासूम गोलू को न्याय दिलाया जा सके।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

लाइनपार में हुए गोलू हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस खूब भागदौड़ कर रही है। गहनता से तफ्तीश करने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में ईनाम की घोषणा कर दी गई है। गोलू हत्याकांड में पुख्ता जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले में पुख्ता जानकारी है तो पुलिस को दें, ताकि हत्यारोपित को गिरफ्तार का मासूम गोलू को न्याय दिलाया जा सके।

मंगलवार को मिला था शव

दरअसल, यूपी के जौनपुर का निवासी राजकुमार लाइनपार के सुभाष नगर में किराये पर रहता है। सोमवार को वह और उसकी पत्नी ड्यूटी गए हुए थे। शाम को लौटे तो बेटा दस वर्षीय मनीष उर्फ गोलू घर नहीं मिला। तलाश करने पर भी नहीं पाया तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था। मंगलवार की सुबह मकान से कुछ एक प्लॉट में कूड़े के ढेर में उसका शव पाया गया। सिर व चेहरे पर ईंट मारकर मौत के घाट उतारा गया था। खुर्द बुर्द करने के मकसद से कचरा डालकर शव जलाने की भी कोशिश की गई थी।

परिजनों का हाल-बेहाल

मासूम गोलू की हत्या को दो दिन बीत चुके हैं। पुलिस की कई टीमें हत्या की वजह और हत्यारों का पता लगाने में जुटी हैं। अब तक काफी लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और कई कैमरे खंगाले जा चुके हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सुराग नहीं लगा है। इकलौते बेटे के जाने से अभिभावकाें का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजन लगातार पुलिस से गोलू के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग उठा रहे हैं।

एक लाख का ईनाम मिलेगा

उधर, पुलिस प्रशासन ने इस मामले में अब ईनाम की घोषणा की है। लाइनपार थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि मामले में गहनता से जांच चल रही है। हत्या करने वाले की पहचान व हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। हत्या की इस वारदात को सुलझाने में मदद करने वाले को एक लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। यदि किसी के पास मामले से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी है तो पुलिस से सांझा करें, ताकि मासूम गोलू को न्याय दिलाया जा सके। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Tags

Next Story