सीआरपीएफ जवानों की फिजियोथेरेपी करवाने के बहाने ठग लिए एक लाख रुपये

सीआरपीएफ जवानों की फिजियोथेरेपी करवाने के बहाने ठग लिए एक लाख रुपये
X
बहालगढ़ में सेंटर चलाने वाली महिला फिजियोथेरेपिस्ट के साथ धोखाधड़ी हुई है, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत। महिला फिजियोथेरेपिस्ट को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। उनको सीआरपीएफ के जवानों की फिजियोथेरेपी कराने की बात कहकर गुराह किया गया और रुपये भेजने को गुमराह करके क्यूआर कोड भेज दिया। उनके खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये निकाल लिए।अब एक महीने बाद उनको रुपये वापस कराने का झांसा देकर फिर से ठगी करने का प्रयास किया किया गया। उसके चलते फिजियोथेरेपिस्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच की मांग की है।

सीआरपीएफ कैंप क्षेत्र में रहने वाली डा. पूजा रानी ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह फिजियोथेरेपिस्ट हैं। उनका बहालगढ़ में क्लिनिक है। उनके पास दो नंबरों ने 22 जून को काल आई थी। काल करने वालों ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताया था। उन्होंने 25 जवानों की फिजियोथेरेपी कराने की बात कही। इसकी फीस के भुगतान के लिए उन्होंने एकाउंट नंबर की जानकारी ली। उनको मांगी गई जाकारी उपलब्ध करा दी गई। उन्होंने फीस जमा कराने के लिए एक क्यूआर कोड भेजा और उसको स्कैन करने को कहा।डा. पूजा रानी ने बताया कि क्यूआर कोड स्कैन करते ही उनके खाते से रुपये कट गए। उन्होंने तकाल बैंक में संपर्क करके अपने खाते को ब्लाक कराया। उसके बाद बेलेंस चेक किया तो साइबर ठगों ने उनके खाते से एक लाख रुपये की ठगी कर ली थी। फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। डा. पूजा रानी ने बताया कि अब उनके पास एक अन्य नंबर से काल आई। साजिद नाम के व्यक्ति ने उनको काल करके कहा कि मैं आपके ट्रासंफर किए गए रुपये वापस दिला सकता हूं। जबकि हमने रुपये ठगे जाने की शिकायत किसी से नहीं की है। ऐसे में हमको आशंका है कि अब काल करने वाला साजिद भी साइबर ठगों का ही साथी है।


महिला चिकित्सक के साथ एक लाख रुपये की साइबर ठगी होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले को साइबर सेल को भेज दिया गया है।रुपये ठगने वालों और अब काल करने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है। : इंस्पेक्टर ऋषिकांत सिंह, एसएचओ, थाना बहालगढ़।

Tags

Next Story