महम के दुकानदार से एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी

महम के दुकानदार से एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी
X
दुकानदार को ठगी का उस समय एहसास हुआ जब उनके खाते से एक लाख रुपए निकल चुके थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : महम

वार्ड-9 के पूर्व पार्षद व दुकानदार के साथ शनिवार को फोन-पे से एक लाख की ठगी हो गई। पूर्व पार्षद ने पुलिस को शिकायत दी। शनिवार को कस्बे के मेन बाजार में स्थित पंवार जनरल स्टोर की दुकान के मालिक व पूर्व पार्षद अशोक पंवार के पास शनिवार को लगभग साढ़े 11 बजे अनजान फोन आया। उसने कहा कि कैसे हैं आप-पहचाना नहीं क्या-अशोक ने कहा कि सुरेश बोल रहा है। उसने झट से कहा कि हां सुरेश बोल रहा हूं। सुरेश, पूर्व पार्षद अशोक का दामाद है।

ठग ने सुरेश बनकर कहा कि मेरे पास फोन पे नहीं है। आपके पास एक फौजी 25 हजार की राशि डालेगा। आप वो मुझे नकद दे देना। अशोक के पास फोन-पे करने का जरिया नहीं था। वह भागकर सामने वाले दुकानदार सुरेंद्र ठकराल के पास गया। उसे फोन पे का प्रयोग करने को कहा। ठग उस समय फोन को होल्ड करके बार-बार बता रहा था कि सेंड दबाते रहो। चार बार सेंड दबने के बाद 1 लाख रुपये खाते से चला गया। इसके बाद ठग ने फोन को बंद कर दिया।

पुलिस से बोला ठग पूछ लो खाते में और भी रुपये हैं क्या

पुलिस ने उसी नंबर पर फोन किया तो ठग ने कहा कि इससे पूछ लो खाते में और भी रुपये हैं क्या। उसके बाद फोन काट दिया। ट्रयू कॉलर पर फोन नंबर आसाम का दर्शा रहा है।

झांसे में न आएं, सोच समझ कर करें पेमेंट

लोगों से अपील है कि किसी के झांसे में ना आएं। जब तक पूरी तरह तसल्ली न हो जाए तब तक अपने खाते से पैसे ट्रांसफर न करें। इससे पहले क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ भी लगभग 50 हजार की ठगी हुई थी। - सुरेश कुमार, चौकी इंचार्ज

Tags

Next Story