मिष्ठान भंडार संचालक से मांगी दस लाख की रंगदारी, पिता-पुत्र को मारने की धमकी

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
गांव छारा के एक मिष्ठान भंडार संचालक से फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दस लाख न देने पर पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गई है। मांडोठी चौकी पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
वारदात जयभगवान के साथ हुई है। जयभगवान मूल रूप से बाघपुर गांव का रहने वाला है और बीते करीब 30 साल से छारा में रह रहा है। यहां इसकी मिठाई की दुकान है। जयभगवान की मानें तो रविवार की रात करीब 9 बजे एक नम्बर से एक कॉल आई। कॉलर ने नाम नहीं बताया और कहा कि कल दोपहर तक दस लाख रुपये का इंतजाम कर लो वरना तुझे और तेरे लड़के को मार देंगे। संयोगवश उस वक्त मोबाइल का नेटवर्क चला गया। फिर तभी दूसरे मोबाइल पर उसी नंबर से फिर कॉल आई। इस दफा पत्नी ने कॉल रिसीव की। कॉलर ने फिर से दस लाख रुपये और जान से मारने की धमकी देने वाली बातें दोहराई। धमकी भरी इस कॉल के बाद वह और उसका परिवार सहम गया।
अपने स्तर पर धमकी देने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी। जयभगवान की शिकायत पर मांडोठी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रंगदारी मांगने वाला शख्स कौन है, अभी ये स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। जल्द ही वारदात सुलझाने का प्रयास रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS