मेट्रो के दोबारा परिचालन का एक महीना पूरा, लगातार बढ़ रहे यात्री

मेट्रो के दोबारा परिचालन का एक महीना पूरा, लगातार बढ़ रहे यात्री
X
10 सितंबर को ग्रीन लाइन यानी बहादुरगढ़-दिल्ली (Bahadurgarh-Delhi) रूट पर भी मेट्रो सेवा शुरू कर दी गई। मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों के लिए गाइड लाइन जारी की गई, जिसमें मास्क और निश्चित दूरी बेहद जरूरी बताई गई है। नियम तोड़ने वालों पर डीएमआरसी कार्रवाई कर रही है। शुरुआत में बेशक यात्री कम थे, लेकिन अब संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

दिल्ली-बहादुरगढ़ रूट (ग्रीन लाइन) पर शनिवार को मेट्रो (Metro) के दोबारा परिचालन का एक महीना पूरा हो गया। हालांकि अभी भी डीएमआरसी (DMRC) द्वारा नियमों में ज्यादा छूट नहीं दी गई, इसके बावजूद मेट्रो यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। नियमों का पालन कर शहरवासी मेट्रो में सफर कर रहे हैं।

दरअसल, कोरोना के चलते 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोेशन ने तमाम रूटों पर अपनी सेवाएं बंद कर दी थी। इसके बाद जब अनलॉक लगा तो डीएमआरसी ने कई बार गाडि़यों के परिचालन की योजना बनाई, लेकिन मंजूरी नहीं मिल पाई। लंबे समय से लोगों द्वारा भी मेट्रो सेवा बहाल किए जाने की मांग उठाई जा रही थी। आखिरकार सात सितंबर को डीएमआरसी ने मेट्रो को दोबारा से हरी झंडी दिखाई। इसी कड़ी में 10 सितंबर को ग्रीन लाइन यानी बहादुरगढ़-दिल्ली रूट पर भी मेट्रो सेवा शुरू कर दी गई। मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों के लिए गाइड लाइन जारी की गई, जिसमें मास्क और निश्चित दूरी बेहद जरूरी बताई गई है। नियम तोड़ने वालों पर डीएमआरसी कार्रवाई कर रही है। शुरुआत मंे बेशक यात्री कम थे, लेकिन अब संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

बहादुरगढ़ के हजारों लोग दिल्ली जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि कार्ड के साथ साथ टोकन सिस्टम भी डीएमआरसी चालू करती है तो यात्रियों की तादाद और ज्यादा बढ़ सकती है, क्योंकि ऐसे भी कई यात्री होते हैं जो कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते। हालांकि डीएमआरसी अब भी लोगों से यही अपील कर रही है कि पीक ऑवर्स में यात्रा करने से बचे, लेकिन आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या और बढ़ सकती है। मेट्रो के अधिकारियो की मानें तो शुरू में लोगों ने नियमों की अवहेलना की थी, लेकिन अब उन्हें भी मास्क लगाने व डिस्टेंस मेंटेन की आदत हो गई है। बाकी जो नियम नहीं मानता, उन पर तो कार्रवाई हो ही रही है। लोग इसी तरह सहयोग बनाए रखते हैं, तो बिना रोकटोक इसी तरह सेवाएं जारी रहेगी। अन्य गेट खोलने, सीटिंग प्लान और टोकन सिस्टम में बदलाव पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

Tags

Next Story