दुष्कर्म पीड़ित खिलाड़ी की हत्या में एक और खुलासा

हरिभूमि न्यूज. रोहतक
भोपाल की दुष्कर्म पीड़िता महिला खिलाड़ी की हत्या को लेकर एक और खुलासा हुआ है। लाश के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति के बाल बरामद किए थे। माना जा रहा है कि यह बाल आरोपित के हो सकते हैं। इसलिए पुलिस ने डेढ माह बाद कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर आरोपित कोच के ब्लड सैम्पल और बाल के सैम्पल लेने की अनुमति मांगी है। आरोपित पक्ष के अधिवक्ता ने भी कोर्ट में अपील दायर की है। जिसमें बाल के सैम्पल देने पर एतराज जताया गया है। जिस पर बहस होनी है।
मामले के अनुसार, विगत 19 फरवरी को गांव किलोई-धामड़ के पास नहर की पटरी पर युवती की लाश मिली थी। महिला की हत्या गला रेतकर की गई थी। उसकी पेंट की जेब से भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पार्किंग की पर्ची और होटल के खाने का बिल मिला था। जिसके आधार पर भोपाल पुुलिस के सहयोग से महिला की पहचान कराई गई। महिला वेट लिफ्टिंग की खिलाड़ी थी। पुुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो भेद खुलते ही चले गए। युवती भोपाल की रहने वाली थी। वह अक्सर रोहतक आती रहती थी। उसने रोहतक के वेट लिफ्टर कोच पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया हुआ था। पुलिस ने कोच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोच ने पुलिस रिमांड पर खुलासा किया कि युुवती ने उस पर केस दर्ज करवाया हुआ था। वह शिकायत वापस नहीं ले रही थी, जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी।
हत्यारोपित के ब्लड सैंपल और बाल के सैम्पल लेने के लिए पुलिस ने जेएमआईसी भरत की कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई थी। जिस पर शुक्रवार को आरोपित पक्ष के अधिवक्ता पीयूष गक्खड़ ने अपनी दलीलें पेश की। उन्होंने कहा कि आरोपित का डीएनए टेस्ट कराने में कोई एतराज नहीं है लेकिन बाल के सैपम्ल लेकर पुलिस झूठा सबूत तैयार कर कोर्ट में पेश कर सकती है। इसलिए वह बाल के सैम्पल नहीं देना चाहते। कोर्ट ने बहस के लिए 15 अप्रैल की तारीख दे दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS