खुशखबरी : माजरा एम्स निर्माण के लिए बढ़ा एक और कदम, जमीन का कब्जा लेने जल्द आएगी केंद्र की टीम

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
माजरा में प्रस्तावित एम्स के निर्माण को लेकर एक कदम और आगे बढ़ने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से बात करने के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम जमीन का कब्जा लेने के लिए आएगी। इससे पूर्व राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने किसानों से ली गई जमीन का कब्जा लेने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था।
मंगलवार को एक बयान में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अक्टूबर मध्य तक केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग जमीन से संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर लेगा। हरियाणा सरकार की ओर से भी स्वास्थ्य विभाग को जमीन पर कब्जा लेने के लिए पत्र लिखा गया है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को जमीन सौंपने के बाद एम्स के शिलान्यास का रास्ता भी साफ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि माजरा में बनने वाला देश के 22 वां एम्स का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही करेंगे। वे लगातार प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में है। केंद्रीय मंत्री ने उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग को भी निर्देश दिए हैं कि वे जमीन से संबंधित सारे रिकॉर्ड को दुरुस्त कर लें और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने पर एम्स की जमीन का कब्जा स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंप दें।
1300 करोड़ खर्च करेगी केंद्र सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा एम्स से न केवल दक्षिण हरियाणा, बल्कि साथ सटे राजस्थान को भी इसका फायदा मिलेगा। राव ने कहा कि अब तक एम्स के लिए करीब 190 एकड़ जमीन अधिकृत की जा चुकी है, बाकी बची जमीन से संबंधित औपचारिकताएं भी जल्द पूरी हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि 1300 करोड़ केंद्र सरकार करेगी एम्स के निर्माण पर खर्च करेगी। एम्स में प्रत्यक्ष रूप से करीब 3 हजार व अप्रत्यक्ष रूप से 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
माजरा एम्स में होंगे 750 बेड
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से सौगात मिली है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि माजरा एम्स 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा, जिसमें मेडिकल कॉलेज, नसिंर्ग कॉलेज सहित आईसीयू स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट सहित करीब 1500 व्यक्तियों को प्रतिदिन ओपीडी में देखने की सुविधाएं होगी। इसके अलावा प्राइवेट वार्ड, ट्रामा बेड व आयुष बेड की सुविधाएं भी कैंपस में मिलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS