Fatehabad में हनी ट्रैप मामले में तीन महिलाओं सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

फतेहाबाद। फतेहाबाद सिटी थाना पुलिस ने हनीट्रैप (Honey Trap) के एक मामले को ट्रेस करते हुए एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) के केस में 3 महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हनीट्रैप का जाल बिछाने वाली मुख्य आरोपी महिला नशा तस्कर की पत्नी है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी करते हुए मौके से 20 हजार रुपये की बरामदगी भी की है।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए सिटी थाना के एसएचओ यादविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को दौलतपुर निवासी एक युवक ने शिकायत देते हुए बताया कि गुरुनानक पुरा मोहल्ले की एक महिला ने उसके दोस्त को अपने घर पर कैद कर रखा है। आरोप है कि महिला ने घर पर कैद किए गए युवक के साथ अपने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए थे और मुलाकात करके शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस के अनुसार शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी महिला अपनी 2 अन्य महिला साथियों और एक व्यक्ति की मदद से युवक से 1 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपए ना देने की एवज में आरोपी लोग युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे।
एसएचओ ने बताया कि आरोपियों ने 30 हजार रुपये पहले ले लिए थे और आज 20 हजार रुपये की नकदी पपीहा पार्क के पास लेने पहुंचे थे जहां चारों आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया और मौके से 20 हजार रुपये की नकदी बरामद की। एसएचओ ने बताया कि गिरोह की मुखिया महिला का पति एनडीपीएस के केस में आरोपित है और महिला अपने दो महिला साथी और एक पुरुष की मदद से हनीट्रैप का जाल बिछाया और ब्लैकमेलिंग की इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS