खुशखबरी : माॅडल स्कूलों में PGT के एक हजार पदाें पर हाेगी भर्ती, हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

खुशखबरी : माॅडल स्कूलों में PGT के एक हजार पदाें पर हाेगी भर्ती, हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
X
अब रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर हर महीने टेस्ट होगा। परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया गया है। टेस्ट में पंजीकरण के लिए एक लिंक भी जारी किया गया है। इस पर अगले तीन महीनों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

चंडीगढ़। मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों व आरोही माॅडल विद्यालयों में 1000 पीजीटी के रिक्त पदों को लेकर हरियाणा शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर हर महीने टेस्ट होगा। परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया गया है। टेस्ट में पंजीकरण के लिए एक लिंक भी जारी किया गया है। इस पर अगले तीन महीनों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को 30-06-22 पत्र जारी किया गया है। बता दें कि आरोही मॉडल स्कूल स्टाफ एसोसिएशन लंबे समय से संस्कृति मॉडल स्कूलों की तर्ज पर आरोही मॉडल स्कूलों में रिक्त पदों ( 343 पाेस्ट) को भरने की सरकार से मांग कर रही थी। सरकार ने एसेसिएशन की मांग पर अब विचार करके रिक्त पदाें काे भरने का फैसला किया है।

सेंटर फॉर टीचर एकरीडिटेशन (CENTA)

हरियाणा सरकार ने राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों, आरोही माॅडल विद्यालयों में रिक्त पीजीटी, टीजीटी शिक्षकों की भर्ती सेंटर फॉर टीचर एकरीडिटेशन (CENTA) परीक्षा के माध्यम से करने का फैसला लिया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने हर माह CENTA टेस्ट आयोजित करवाने का निर्णय भी लिया हैl

कुल रिक्त पद 1099

आरोही स्कूलों में रिक्त पद 343

मॉडल स्कूलों में रिक्त पद : 756

यहां चल रहे हैं आरोही स्कूल

पानीपत के गांव छज्जूकलां, पलवल के रामगढ़, अली ब्राह्मण, लड़ियका, गदपुरी, मेवात के हसनपुर बिलोंडा, मोहम्मदपुर नगर, नूंह केरेवासन, पुन्हाना के मुंडेट, बावला, फतेहाबाद के सरवरपुर, दुलत, बनगांव, रतिया के जालूपुर, टोहाना के कनहेरी, महेंद्रगढ़ के मनधाना, कैथल के ग्यौंग, कलायत के रामगढ़ पंदवा, राजौंद के सोंगरी, जींद के हसनपुर, नरवाना के नारायणगढ़, उचाना के घेसुंखुर्द, हिसार के अग्रोहा, बरवाला के गेबीपुर, हांसी के घिराई, भिवानी रोहिला, खेरी लोचब, उकलाना, भिवानी के तोशाम, सिवानी खेरा, सिरसा के झीरी, कालूवाना, खारी सुरेरा, नौथसरी कलां, रानिया के मोहम्मद पुरिया।

शुरू में ये था स्टाफ

36 प्राचार्य, 756 लेक्चरर, 576 मास्टर्स, 36 लाइब्रेरियन, 108 क्लर्क एवं अकाउंटेंट, 144 लैब सहायक, 144 सेवादार, 72 चौकीदार, 144 महिला सहायक, 144 सफाई कर्मचारी, बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख को 36 नर्स व 36 रिसेप्शनिस्ट के पद स्वीकृत किए गए थे।

एसेसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनाेज कुमार ने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार भी जताया है। साथ ही एसीएस डॉ. महावीर सिंह IAS) द्वारा उठाए गए कदम जैसे टेब का वितरण, ऑनलाइन स्थानांतरण नीति मॉडल स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए जबरदस्त फायदा हाेने की उम्मीद भी की है। पिछले पांच वर्षों में इन स्कूलों के कई छात्र आईआईटी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने में सफल रहे। साथ ही उन्होंने 36 आरोही मॉडल स्कूलों के 310 संविदा कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण नीति पोर्टल खोलने और इन संविदा कर्मचारियों को (By Laws 2011 के अनुसार) नियमित करने तथा इन स्कूलों को राज्य के सरकारी स्कूलों में विलय करने की भी मांग की।


Tags

Next Story