One Time Settlement Scheme : सरकार ने मृतक ऋणी किसानों का समस्त ब्याज व पैनल ब्याज किया माफ

One Time Settlement Scheme : सरकार ने मृतक ऋणी किसानों का समस्त ब्याज व पैनल ब्याज किया माफ
X
हरियाणा सरकार ने जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के अतिदेय ऋणियों के लिए एकमुश्त ऋण निपटान योजना 2022 शुरू की है।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

हरियाणा सरकार ने जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के अतिदेय ऋणियों के लिए एकमुश्त ऋण निपटान योजना 2022 शुरू की है, जिसके तहत मृतक ऋणी किसानों का 31 मार्च, 2022 तक का समस्त ब्याज व दंडात्मक ब्याज ( पैनल ब्याज ) के माफी का प्रावधान किया गया है। मृतक ऋणी किसान के वारिश/आश्रित असल मूलधन राशि चुकता करके इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ने संबंधित मृतक ऋणी किसानों के परिवारों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

दी फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के अतिदेय ऋणियों के लिए एकमुश्त ऋण निपटान योजना 2022 शुरू की है, जिसके तहत मृतक ऋणी किसानों का 31 मार्च, 2022 तक का समस्त ब्याज व दंडात्मक ब्याज (पैनल ब्याज) के माफी का प्रावधान किया गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत मृतक ऋणी किसान के वारिश/आश्रित असल मूलधन राशि चुकता करके इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में स्थित फतेहाबाद, रतिया, टोहाना व भूना शाखाओं में कुल 558 मृतक ऋणी किसान के परिवार इस स्कीम के तहत लाभांवित होंगे।

इसके अतिरिक्त अन्य अतिदेय ऋणी किसान जो किसी कारणवश अपना ऋण समय पर नहीं चुका सके, उनके लिए भी सरकार ने 31 मार्च, 2022 तक के ब्याज का 50 प्रतिशत छूट तथा समस्त दंडात्मक ब्याज की छूट बारे योजना शुरू की है। इसके तहत अतिदेय ऋणी किसान अतिदेय मूलधन राशि तथा 31 मार्च 2022 तक के कुल ब्याज का 50 प्रतिशत राशि चुकता करके उपरोक्त स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सीईओ ने बताया कि उपरोक्त स्कीम के तहत जिला की चारों शाखाओं के 1248 अतिदेय ऋणी किसान लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त स्कीम सरकार की किसान की आय दौगुनी करने के संबंध में निश्चित तौर पर कारगर साबित होगी। उन्होंने जिला के संबंधित किसानों से भी अपील की है कि वे सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

Tags

Next Story