माल एवं यात्री वाहन मालिकों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट योजना शुरू, सारा ब्याज व जुर्माना होगा माफ

माल एवं यात्री वाहन मालिकों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट योजना शुरू,  सारा ब्याज व जुर्माना होगा माफ
X
इस योजना के तहत लाभार्थी को आठ जनवरी 2023 से पहले-पहले उठाना होगा। योजना के तहत जिनका मूल कर, ब्याज तथा जुर्माना 31 मार्च 2017 को आबकारी व कराधान विभाग का बकाया है वे इसका लाभ उठा सकते हैं।

नारनौल। हरियाणा आबकारी व कराधान विभाग (Excise and Taxation Department) ने माल एवं यात्री वाहन मालिकों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट योजना शुरू की है। इस योजना के तहत बकाया राशि एकमुश्त लौटाने पर सारा ब्याज व जुर्माना माफ कर दिया जाएगा। योजना का लाभ आठ जनवरी 2023 तक लिया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए उप आबकारी व कराधान आयुक्त (बिक्री कर) डा. सफीक मोहम्मद ने बताया कि हरियाणा आबकारी व कराधान विभाग की ओर से ऐसे सभी माल व यात्री वाहन मालिकों को छूट देने का फैसला किया है, जो वन टाइम सेटेलमेंट योजना के तहत अपना ब्याज व जुर्माना भरना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी को आठ जनवरी 2023 से पहले-पहले उठाना होगा। योजना के तहत जिनका मूल कर, ब्याज तथा जुर्माना 31 मार्च 2017 को आबकारी व कराधान विभाग का बकाया है वे इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को मूल कर सहित मूल कर का 25 प्रतिशत पूरा बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त करना होगा। ऐसा करने पर उसका ब्याज व जुर्माना माफ कर दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छूट का लाभ देने के लिए करदाता को बकाया मूलधन के साथ 25 प्रतिशत के भुगतान के लिए समय दिया जाएगा। ब्याज व जुर्माने में छूट केवल उन्हीं बकायेदारों को दी जाएगी जो आठ जनवरी 2023 तक पूर्ण मूल राशि सहित मूलकर राशि का 25 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान कर देंगे। उन्होंने बताया कि बहुत से ऐसे माल तथा यात्री वाहनों के मालिक हैं जिन्होंने कुछ वषार्ें का कर जमा नहीं करवाया है। ऐसे में सरकार की नीति के अनुसार हरियाणा आबकारी व कराधान विभाग ने बकायादारों को वन टाइम सेटेलमेंट योजना का लाभ देने का फैसला लिया है। इस योजना का लाभ उठाने से इन वाहन मालिकों को काफी राहत मिलेगी।

Tags

Next Story