Kurukshetra University : डिप्लोमा और प्रमाण पत्र कार्यक्रम में ऑनलाइन दाखिला 16 सितंबर तक होंगे

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एमए/एमएससी/ एमकॉम, अन्य मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमए/एमएससी/एमकॉम, बीलिब, एमलिब, एमएचएम एंड सीटी, एमटीटीएम, एमबीए, एमबीए (एसएफएस), बी.एड. स्पेशल एजुकेशन (वी.एल.), एम.एड. स्पेशल एजुकेशन (वी.आई.), एम.पी.एड., बी.पी.एड., पी.जी. योग में डिप्लोमा, एमएफए, एलएलबी 3-वर्ष, एलएलएम, एम.टेक, एम फामेर्सी, एमसीए, सर्टिफिकेट कोर्स इन जापानी भाषा (ऑनलाइन मोड के माध्यम से), महिला अध्ययन में पीजी डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा इन फ्लोरीकल्चर में आनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर तक हैं।
20 शोधार्थी पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शोध समिति और परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 20 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में हिन्दी विभाग से विरेन्द्र कुमार, पंजाबी से अभय सिंह, कामर्स से शालू, मैनेजमेंट से शिवानी महाजन व शिखा भाटिया, जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान से भारत, संस्कृत से प्रमिला, जगबीर सिंह व नरेन्द्र कुमार, विधि से शंकर सिंह यादव, शिवानी बावा, पूजा बिश्नोई, सरिता रानी व रूचि अग्रवाल, जूलोजी विभाग से दीपक कुमार, कम्प्यूटर साइंस से शिराज खुराना, इलैक्ट्रानिक साइंस से भूप सिंह व मनीश कुमार, जियोग्राफी से सुनील कुमार व अर्थशास्त्र विभाग से ईशु गर्ग शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS