हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए बढ़ाई गई ऑनलाइन आवेदन की तिथि

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए बढ़ाई गई ऑनलाइन आवेदन की तिथि
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा निदेशालय सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा दो व तीन जनवरी को करवाई जा रही है। यह जानकारी देते हु बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने दी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा निदेशालय सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा दो व तीन जनवरी को करवाई जा रही है। यह जानकारी देते हु बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने दी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-शुल्क भरने की अंतिम तिथि चार दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 10 दिसम्बर कर दिया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकृत आवेदन के विवरणों में अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जिले का नाम, आधार नम्बर एवं और लेवल 2 व 3 में विषय के चयन में 11 से 13 दिसम्बर तक ऑनलाइन सुधार, शुद्धि कर सकते हैं।

इसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन एवं शुद्धि की अनुमति नहीं होगी तथा इस सन्दर्भ में कोई प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी नवीनतम जानकारी अपडेट के लिए बोर्ड वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें ताकि किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी से वंचित न रह जाए।

Tags

Next Story