Rohtak : सुपवा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
पंडित लखमीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (Pandit Lakhmichand State Performing and Visual Arts University) ने शिक्षा सत्र 2020-21 के 14 स्नातक और 4 स्नातकोत्तर कोर्सेस में प्रवेश के लिए प्रोस्पेक्ट्स जारी कर दिया। विवरणिका जारी करते हुए कुलपति प्रो राजबीर सिंह(Vice Chancellor Prof. Rajbir Singh) ने बताया कि प्रोस्पेक्ट्स शुक्रवार से विश्वविद्यालय (University) की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। नए सत्र में प्रवेश के लिए पंजीकरण 17 सितंबर से शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार, कोरोना महामारी के मद्देनजर, पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया, शुल्क का भुगतान, दस्तावेजों को जमा करना और आवेदकों को अस्थायी प्रवेश पत्र भेजना ऑनलाइन किया जाएगा।
वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय के आईटी विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली लागू की है जिससे प्रवेश प्रक्रिया के सभी चरण सुचारू रूप से पूरे हों।" प्रवेश से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट- www.plcsupva.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं। भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकेगा।प्रॉस्पेक्टस डीन अकेदमिक प्रोफेसर राजबीर यादव, रजिस्ट्रार किरण कंबोज, परीक्षा नियंत्रक वीपी नांदल, संकाय समन्वयक जतिंदर शर्मा, विनय कुमार और अजय कौशिक, जनसंचार विभाग प्रमुख रवि मलिक व अन्य ने जारी किया।
फिजिकल काउंसलिंग नहीं होगी
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि इस बार फिजिकल काउंसलिंग नहीं होगी। सभी प्रकार की औपचारिकताएं ऑनलाइन करवाई जाएंगी। उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज 30 सितंबर से पहले जमा करने होंगे, अन्यथा उनका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि आगामी 7 अगस्त है। पहली प्रवेश सूची 13 अगस्त को और दूसरी सूची 18 अगस्त को वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। यदि किसी संकाय में कोई सीट खाली रहती है, तो तीसरे प्रवेश सूची उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर संकलित की जाएगी, जिन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा। फीस जमा करने के लिए प्रत्येक सूची के बाद कम से कम दो दिन उपलब्ध होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS