राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021 : शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, 31 जुलाई है अंतिम तिथि

हरियाणा के सेकेंडरी शिक्षा विभाग ने 'राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021' के लिए योग्य शिक्षकों से ऑनलाइन पोर्टल (Online portal) के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आगामी 19 जुलाई 2021 से http://14.192.19.188/Stateaward2021 लिंक खोला जा रहा है जिस पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है।
विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह लिंक विभागीय वेबसाइट https://schooleducationharyana.gov.in पर उपलब्ध है, इस पर निर्धारित मापदंड व अन्य विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि 'राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021' प्रदान करने में एकरूपता एवं पारदर्शिता लाने हेतु इस बार जिला स्तरीय कमेटियों के स्थान पर शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार मुख्यालय स्तर पर ही राज्य स्तरीय कमेटियां गठित की गई हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उक्त लिंक पर स्वयं नामांकन करने के लिए आवेदक-शिक्षक का पासवर्ड एवं ओ.टी.पी उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS