साइबर अपराध : अनजान व शरीफ लोगों के लिए ऑनलाइन बैंक खाता बना सिरदर्द, शातिर नए-नए तरीकों से कर रहे ठगी

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
जिले में साइबर अपराध के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। तकनीकी युग में लोगों ने शॉपिंग व पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को तेजी से अपनाया है। लोगों से फोन व मैसेज करके खाते में केवाईसी अपडेट न होने पर खाता/वॉलेट बंद होने की बात कहकर बैंक अकाउंट की जानकारी ले रहे है। मोबाइल पर मैसेज, वॉट्सऐप, फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी दुकान, रेस्टोरेंट, कंपनी के फ्रेंचाइजी और कार, बाइक या अन्य किसी सामान के लुभावने ऑफर का लालच देना भी जालसाजी का तरीका इस दिनों जोरों पर है। ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनियों के नाम पर एडवाइजरी की मदद से फर्जी ब्लॉग बनाकर फर्जी कस्टमर केयर का नंबर प्रसारित कर लोगों को ठगना रोजमर्रा की हिस्सा हो चला है। इसके अलावा सोशल मीडिया व फोन मैसेज के द्वारा लोगों को मैसेज भेजकर फ्री रीचार्ज व इंटरनेट या अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन का लालच दिया जा रहा है। लिंक पर क्लिक करते ही या फॉर्म भरते ही ठगी हो जाती है। ऐसे कई तरीके है, जिससे महेंद्रगढ़ जिला में रोजाना लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार बन रहा है।
मामला नंबर-1 : कॉरियर बता अकाउंट में मंगवाई 5 रुपये, बाद में निकाल लिए 1 लाख
महावीर पुलिस चौकी में दी शिकायत में आफिसर कॉलोनी में रहने वाले जुनैद खान ने बताया है कि उसका बैंक अकाउंट बैंक ऑपॅ बडोदा का है। इसमें किसी ने धोखाधड़ी से एक लाख रुपये निकाल लिए है। शिकायत में पीडि़त ने बताया कि सुबह एक कॉरियर डीटीडीसी से आना था। उसके मोबाइल नंबर पर एक नामजद मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका कॉरियर आया है। आपको पांच रुपये अकाउंट में डालने होंगे। जिसके बाबत उन्होंने एक लिंक भेजा। उस लिंक के मुताबिक उसने पांच रुपये का भुगतान कर दिया। उसके थोड़ी देर बाद अकाउंट से एक बार में 43999 रुपये और आठ बार 6999 रुपये कट गए। पीडि़त ने पुलिस ने मांग की है कि उस धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और उसके एक लाख रुपये की राशि वापस करवाई जाए।
मामला नंबर-2 : ओटीपी शेयर नहीं किया, फिर भी खाता से निकली राशि
महावीर पुलिस चौकी में दी दूसरे दिन फिर आफिसर कॉलोनी वासी जुनैद खान ने दूसरी शिकायत दी। इस शिकायत में बताया कि सोमवार को उसके अकाउंट नंबर से 6999,6999 व 988 रुपये निकल गए। यह अकाउंट एक्सिस बैंक रायगढ़ छतीसगढ़ में है। उसने किसी से भी ओटीपी शेयर नहीं किया। बावजूद उसके अकाउंट से कुल 14 हजार 986 रुपये की राशि निकल गई। अज्ञात आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
मामला नंबर-3 : परिचित बन मांगी अकांउट डिटेल, निकाल लिए रुपये
मोहल्ला गुरूनानकपुरा वासी सुभाषचंद ने सिटी थाना में दी शिकायत में बताया है कि बेटे हरिश का आईसीआईसी बैंक में खाता है। 27 जुलाई को नामजद मोबाइल से उसके नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले ले कहा कि आपके पास 20 हजार रुपये जमा करवाने है, अकाउंट नंबर बता दें। उसने अपना नाम अशोक बताया। उसे जानकार लगा और बेटे के मोबाइल नंबर दे दिए। बाद में बेटे के पास उस अशोक नाम व्यक्ति ने कॉल की और फोन-पे एप के द्वारा 11 हजार अपने यूपीआई आईडी नामजद मोबाइल नंबर पर जमा करवा लिए। इस दौरान उसने बेटे का पेटीएम अकाउंट हैक कर लिया। उसके पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट से पांच हजार का डीटीएच रिचार्ज और 249 रुपये का नामजद मोबाइल को रिचार्ज कर लिया। बाद में फोन करके और पैसे मांगने लगा। यह मामला 27 जुलाई का है। उसने अशोक बनकर उसके साथ धोखा किया और पैसे निकाल लिए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,420 के तहत केस दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS