चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में Learning management system से लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

हरिभूमि न्यूज.भिवानी
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansi Lal University) प्रशासन अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मूडल बेस लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (Learning management system) से कक्षाएं लेने सुविधाएं देने जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत विद्यार्थी अब घर बैठे आसानी से ऑनलाइन कक्षाओं के जरिये अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके मित्तल ने बताया कि विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं कम्प्यूटर सेंटर ने मूडल बेस लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को विकसित किया है। जोकि विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर सेंटर के विभागाध्यक्ष डा दिनेश कुमार मदान ने बताया कि डिजिटल लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पर सभी शैक्षणिक कर्मचारियों को दो विशेष प्रशिक्षण दिये गये हैं जिसमें एक सप्ताह का एक प्रशिक्षण और एक विशेष ट्रेनिंग एक दिवसीय प्रदान की गई है। इस ऑनलाइन सिस्टम के तहत विद्यार्थी कक्षाओं में पढाए गए पाठ का रिकार्ड कभी भी देखकर समझ व पढ़ सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS