ऑनलाइन ठगी लगातार जारी : कनाडा का दोस्त बनकर ठगे 38 लाख रुपये, केस दर्ज

ऑनलाइन ठगी लगातार जारी : कनाडा का दोस्त बनकर ठगे 38 लाख  रुपये, केस दर्ज
X
किस तरीके से और कैसे यह रकम जमा करानी है। एजेंट ने वाट्सएप पर भी बातचीत की। इसके बाद कुल 38 लाख 35 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।

रोहतक। ऑनलाइन ठगों के बचने के लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करती रहती है। उसके बाद भी लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले लगातर बढ़ते ही जा रहे है। शुक्रवार को एक ठगी मामले सामने आया है। शक्ति नगर निवासी से कनाडा का दोस्त बनकर 38 लाख 35 हजार रुपये ठग लिए गए।

साइबर क्राइम थाने में पुलिस को दी शिकायत में शक्ति नगर निवासी दर्शन लाल चावला ने बताया कि कनाड़ा में उनके दोस्त राजेंद्र बतरा रहते हैं। 13 दिसंबर को अज्ञात नंबर से काल आई। फोन करने वाले ने राजेंद्र बतरा के रूप में बात की। जिसने बताया कि सरकारी खाते में कुछ खामियों के चलते कनाडा सरकार ने उसके खातों को बंद कर दिया है। खाते शुरू कराने के लिए कुछ रकम की जरूरत है, जो भारतीय करेंसी होनी चाहिए। यह रकम जिन खातों में ट्रांसफर होनी है उसके लिए सरकार ने राहुल पांडे नाम के व्यक्ति को भारत में एजेंट बना रखा है। इसके बाद राहुल पांडे नाम के व्यक्ति का फोन आया। जिसने बताया कि किस तरीके से और कैसे यह रकम जमा करानी है। एजेंट ने वाट्सएप पर भी बातचीत की। इसके बाद कुल 38 लाख 35 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।

Tags

Next Story