अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 नवंबर तक करें आवेदन

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 नवंबर तक करें आवेदन
X
इस बार केवल कक्षा छह में ही प्रवेश खोला गया है। उम्मीदवारों को सैनिक स्कूल प्रवेश प्रक्रिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार न्यूनतम आयु सीमा और शिक्षा योग्यता के मानक के अनुरूप होना चाहिए।

महेंद्रगढ़। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के शैक्षणिक सत्र 2023-24 तक का कक्षा छठी व नौवीं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो विद्यार्थी 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व नौंवी में प्रवेश लेना चाहते है, वे 30 नवंबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। इस बार सैनिक स्कूल एडमिशन-2023 के लिए लड़के-लड़की दोनों को ही आवेदन करने की अनुमति है, लेकिन लड़कियों के लिए इस बार केवल कक्षा छह में ही प्रवेश खोला गया है। उम्मीदवारों को सैनिक स्कूल प्रवेश प्रक्रिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार न्यूनतम आयु सीमा और शिक्षा योग्यता के मानक के अनुरूप होना चाहिए।

सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा में जाने के लिए कक्षा छठी व नौवीं के विद्यार्थियों पास जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो, मोबाइल नंबर, विद्यार्थी के हस्ताक्षर, अंगूठा होना व व्यक्तिगत ईमेल आईडी होना जरूरी है। जिस भी विद्यार्थी के पास यह दस्तावेज होगे वहीं प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

यह रहेगी आयु सीमा

कक्षा छठी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 मार्च, 2023 को 10 से 12 के बीच होनी चाहिए। बालिका उम्मीदवार केवल कक्षा छठी के लिए आवेदन कर सकती है। कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए उनकी आयु 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा प्रवेश के समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

ऐसे करें आवेदन

  • इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • होमपेज पर एप्लीकेशन फार्म पर क्लिक करें।
  • अपने आप को रजिस्टर्ड करें और आवेदनों के साथ आगे बढ़े।
  • आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फार्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Tags

Next Story