Jind : अपने पांच बच्चों का हत्यारोपी बाप ही निकला

Jind : अपने पांच बच्चों का हत्यारोपी बाप ही निकला
X
आरोपित पिता ने दोनों बालिकाओं की हत्या (killing) के अलावा अपने तीन अन्य बच्चों की हत्या करने की बात को भी स्वीकार किया है। हत्याओं को अंजाम सिलसिलेवार पांच वर्ष के दौरान दिया गया। फिलहाल सदर थाना सफीदों पुलिस आरोपित पिता से पूछताछ कर रही है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव डिडवाडा में अपनी दो मासूम बेटियों की हत्या(killing) किसी और ने नहीं बल्कि उनके पिता (Father) ने नशे की गोलियां देकर जिंदा नहर में फेंककर की थी। आरोपित पिता ने दोनों बालिकाओं की हत्या के अलावा अपने तीन अन्य बच्चों की हत्या करने की बात को भी स्वीकार किया है। हत्याओं को अंजाम सिलसिलेवार पांच वर्ष के दौरान दिया गया। फिलहाल सदर थाना सफीदों पुलिस आरोपित पिता से पूछताछ कर रही है।

गांव डिडवाडा निवासी जुम्माद्दीन की 11 वर्षीय बेटी मुस्कान व सात वर्षीय बेटी निशा गत 15 जुलाई रात को घर से गायब हो गई थी। जुम्माद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज किया था। गत 18 जुलाई को निशा का शव गांव साहनपुर के निकट एसवाईएल लिंक नहर से बरामद हुआ था। जबकि मुस्कान का शव 21 जुलाई को उसी नहर से बरामद हुआ था। दो बालिकाओं की हत्या के पीछे ठोस वजह का सुराग न लगने पर पुलिस ने परिवार को संदेह के दायरे में ला दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने जुम्माद्दीन को हिरासत में लिया तो उसने स्वीकार किया कि दोनों बेटियों के अलावा पत्नी तथा मां को खाने में नशीला पदार्थ दिया था, जिसके बाद दोनों बालिकाओं को बाइक पर बांधकर नशे के हालात में गांव साहनपुर के निकट जिंदा नहर में फेंक दिया और अपने घर लौट आया था।

आरोपित ने पूछताछ में स्वीकार किया दो बेटियों की हत्या से पूर्व वह अपने नौ माह की बेटी निशा को गला दबाकर, एक वर्ष के बेटे आर्यन तथा दो वर्ष की बेटी नवी को सल्फास देकर मार चुका है। हालांकि जुम्माद्दीन की पत्नी रीना नौ माह की गर्भवती है। पांचों बच्चों की सिलसिलेवार बेरहमी से हत्या करने के पीछे आरोपित पिता का उद्देश्य क्या था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि मामले में बागड़ के भगत का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपित से अन्य लोगों की संलिप्ता के बारे में पूछताछ कर रही है।

आरोपित से पूछताछ की जा रही

एएसपी अजित सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपित ने अपनी हाल ही में दो बेटियों को नहर में फेंकर हत्या करने के अलावा अपनी तीन अन्य संतानों की हत्या की बात स्वीकार की है। तांत्रिक या भगत के मामले में उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही अन्य लोगों की संलिप्ता के बारे में पता चल पाएगा।

Tags

Next Story