NIS से ली डिग्री तभी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी दे सकेंगे युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग

चंडीगढ़। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रशिक्षकों के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी युवा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोट्र्स से डिग्री प्राप्त को ही कोच रखा जाएगा।
राज्यमंत्री सिंह ने आज यहां बताया कि प्रदेश में अधिक स्टेडियम (stadium) बनाने की बजाय खेल मैदान बनाकर खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि युवा खिलाडिय़ों को आगे बढऩे की प्रेरणा देने व प्रतियोगिताओं में उनकी अधिक से अधिक भागीदारी करवा कर उनमें आत्मविश्वास पैदा करने के लिए ही वर्ष 2021 में हरियाणा में खेलो इंडिया प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है।
खेल विभाग इसके लिए तैयारियां करने में अभी से जुट गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बनने के बाद यह पहली बार है कि हमें इतनी बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का हर जगह असर देखने को मिल रहा है। चाहे वह खेल का मैदान हो या फिर बाजार व उद्योग-धंधे। कोरोना के प्रति खिलाडिय़ों को जागरूक करने के लिए वे खुद प्रदेशभर में कोच व खिलाडिय़ों से वर्चुअल संवाद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक सपना है कि हर गांव में यूथ क्लब हो। इससे युवाओं में सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने के प्रति रूचि बढ़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS