केवल नाम का ही है ' सरल पोर्टल' फार्म भरना है बहुत ही कठिन

देवेंद्र यादव : महेंद्रगढ़
प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे फार्म भरने की योजना (Plan) शुरू की हुई है। जिसके तहत तहसील लेवल पर सरल केंद्र बनाए गए हैं। इन सरल केंद्रों पर आपरेटरों को रखा गया है। ये आपरेटर सरल हरियाणा पोर्टल (Saral Haryana Portal) की सेवा लेकर विभिन्न योजनाओं के फार्म भरते हैं। वहीं इस पोर्टल के द्वारा कहीं से भी फार्म भरा जा सकता है। मगर विड़ंबना यह है कि सरल हरियाणा पोर्टल हमेशा बिजी रहता है। कई बार तो यह पोर्टल चलता तक नहीं। जिसके कारण इस पोर्टल से फार्म भरने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ जाता है। ऐसे में सरल हरियाणा पोर्टल काम करने के मामले में बहुत ही कठिन बन गया है।
अगर आपको प्रदेश सरकार की योजनाओं का किसी प्रकार का फार्म भरना है तो उसके लिए आपको अब समय निकालना होगा। क्योंकि सरकार ने जो पोर्टल बनाया हुआ है, वह अक्सर बिजी रहता है। जिसके कारण आपको आनलाइन फार्म भरने में घंटों भी लग सकते हैं। या हो सकता है कि कई दिन भी लग जाएं। प्रदेश सरकार ने विभागों में पारदर्शिता लाने के लिए तथा लोगों की सहुलियत के लिए प्रदेश भर में सरल केंद्रों की स्थापना की हुई है। जिसके तहत सरल हरियाणा पोर्टल पर फार्म भरे जाते हैं। इन फार्मों में एसडीएम कार्यालय संबंधी फार्म, समाज कल्याण के संबंधी फार्म हो या नगर परिषद व नगर पालिका संबंधी तथा कृषि व एडीसी कार्यालय के संबंधी योजनाओं के फार्म हो, सब कुछ सरल हरियाणा पोर्टल पर ही भरा जाता है। सरल हरियाणा पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की 326 तरह के फार्म भरे जाते हैं। इन फार्मों को भरने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग प्रदेश के विभिन्न सरल केंद्रों तथा निजी साइबर केफे संचालकों के पास जाते हैं। मगर सरल हरियाणा पोर्टल की साइट हमेशा व्यस्त दिखाती है। या फिर साइट अनेक बार चलती ही नहीं। जिसके कारण इस साइट पर काम कराने के लिए आने वाले लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। कई-कई बार तो इस साइट के न चलने से लोग एक-एक सप्ताह तक चक्कर काटते रहते हैं। जिसके बाद ही फार्म भरे जा पाते हैं।
इन योजनाओं के फार्म हैं सरल हरियाणा पोर्टल पर
सरल हरियाणा पोर्टल पर रिहायशी प्रमाण, जाति प्रमाण, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्य, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, यात्रा पास, पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र, नल कनेक्शन, मैरिज सर्टिफिकेट, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, कृषि विभाग हरियाणा की योजनाएं, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, एज्यूकेशन लोन के फार्म, डेयरी लगाने के लिए फार्म, दिव्यांग प्रमाण पत्र, होटल रजिस्ट्रेशन फार्म, लघु व्यवसाय योजना, महिला किसान योजना, महिला समृद्धि योजना, लाउड स्पीकर की परमिशन के फार्म, हथियारों को खरीदने, बेचने व ट्रांसफर करने, आरटीआई के फार्म, सोलर योजनाओं के फार्म सहित 326 विभिन्न योजनाओं के फार्म इसी साइट पर भरे जाते हैं।
लक्ष्मी साइबर कैफे के संचालक राकेश यादव व सोनू साइबर के प्रदीप राठोर ने बताया कि सरल हरियाणा पोर्टल साइट पर लोड ज्यादा होता है। जिसके कारण यह साइट बहुत ही धीरे चलती है। इस साइट पर 326 योजनाओं के फार्म भरे जाते हैं। यदि इनको कम किया जाए या दो पोर्टल ऐसे ही बना दिए जाएं तो इसमें से बोझ कम हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS