किसानों की वापसी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की

किसानों की वापसी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
X
हाईवे पर 500 पुलिसकर्मियों और 120 आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पानीपत की ओर से आने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट से पहले ही केजीपी पर चढ़ा दिया जाएगा। प्रमुख चौराहों पर बाहरी यातायात को पुलिस की निगरानी में ही पास कराया जाएगा।

किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद पंजाब में किसान समूहों की विभिन्न गंतव्यों पर वापसी के मद्देनजर हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से अंबाला तथा बहादुरगढ़ के बीच हिसार/जींद की ओर सभी जिलों में यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षकों को उचित यातायात, सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह उम्मीद की जाती है कि कुंडली और टिकरी बार्डर से किसान (सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, झज्जर, रोहतक, जींद, हांसी, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों से गुजरते हुए) पंजाब के विभिन्न गंतव्यों पर समूहों में वापस जाएंगे, जो एक बड़ा काफिला बन जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा यातायात की सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही नागरिकों को अग्रिम रूप से सूचित भी किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त जिलों में राजमार्गों पर अपनी यात्रा की योजना बनाते हुए संशोधन कर सकें।

वहीं किसानों की घर वापसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां कर ली है। रोड मैप तैयार करते हुए रूट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत केजीपी-केएमपी से भारी वाहनों को जीरो प्वाइंट से जीटी रोड पर नहीं उतरने दिया जाएगा। हाईवे की एक लेन को पूरी तरह से रिजर्व रखा जाएगा। हाईवे पर 500 पुलिसकर्मियों और 120 आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पानीपत की ओर से आने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट से पहले ही केजीपी पर चढ़ा दिया जाएगा। प्रमुख चौराहों पर बाहरी यातायात को पुलिस की निगरानी में ही पास कराया जाएगा।

बता दें कि प्रदर्शनकारियों की वापसी शुरू हो जाएगी। प्रदर्शन स्थल पर सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्राली खड़े हैं। वहीं टैंट के सामान को लेने के लिए पंजाब से ट्रकों का आना शुरू हो गया है। रात में टैंट को उखाड़कर सामान लादा जाने लगा था। शनिवार सुबह से प्रदर्शनकारियों की वापसी शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना रह जाए और जीटी रोड पर जाम की समस्या ना बने इसके लिये पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। प्रदर्शनकारियों की वापसी के लिए एक लेन को रिजर्व रखा गया है।

दिल्ली से पानीपत की ओर जाने वाली लेन पर केवल प्रदर्शनकारियों के वाहन ही चलेंगे। शनिवार को इस लेन पर सामान्य वाहनों का आवागमन रोकने का निर्णय गया है। प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस की टीम तैनात रहेंगी, जिससे स्थानीय वाहनों को सुरक्षा के साथ जीटी रोड को पार कराया जा सके। इसके साथ ही प्रमुख बाजारों और शहरों-कस्बों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

ये है रूट प्लान

पुलिस ने केजीपी और केएमपी से भारी वाहनों के उतरने पर रोक लगा दी है। जीरो प्वाइंट पर ही भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही पानीपत की ओर से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को जीरो प्वाइंट से केजीपी पर चढ़ा दिया जाएगा। उनको जीरो प्वाइंट से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। यह प्रतिबंध सुबह नौ बजे से शाम को चार बजे तक जारी रहेगा। आवश्यक कार्यों वाले हल्के वाहन ही केजीपी-केएमपी से जीरो प्वाइंट पर उतर सकेंगे।

वाहनों की संख्या ज्यादा

प्रदर्शनकारियों ने 11 दिसंबर को वापसी का एलान किया है। उनके वाहनों की संख्या काफी ज्यादा है। उनकी सकुशल वापसी के लिए जरूरत के अनुसार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 500 पुलिसकर्मी और एक कंपनी आरएफ रहेगी। डीएसपी स्तर के अधिकारियों की देखरेख में पूरी व्यवस्था रहेगी। वीरेंद्र सिंह, डीएसपी, ला एंड आर्डर, सोनीपत

वहीं बहादुरगढ़ टिकरी बॉर्डर तथा ढांसा बॉर्डर से किसान अपने ट्रैक्टर व अन्य साधनों को लेकर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। किसानों की धरना स्थल से वापसी से बहादुरगढ़ से रोहतक की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। जिन लोगों को रोहतक से दिल्ली की तरफ जाना है, वे रोहतक सांपला बहादुरगढ़ रोड की बजाय झज्जर-फरुखनगर- गुरुग्राम से होते हुए दिल्ली अथवा झज्जर बादली से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं। जिन लोगों को रोहतक से सांपला बहादुरगढ़ की तरफ जाना है, वे रोहतक बहादुरगढ़ रोड की बजाय डीघल-दुजाना- झज्जर से सांपला या बहादुरगढ़ की तरफ जा सकते हैं।

Tags

Next Story