Corona Effect : पीजीआईएमएस रोहतक की ओपीडी बंद, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

रोहतक : पीजीआईएमएस रोहतक द्वारा कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए तुरंत प्रभाव से स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, मेडिसन विभाग ,छाती एवं क्षय रोग विभाग, शिशु रोग विभाग एवं रेडियो थेरेपी विभाग की ओपीडी को छोड़कर अन्य सभी ओपीडी को तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है।
शनिवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वर सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि 11 जनवरी से धनवंतरी अपेक्स ट्रामा सेंटर को पूर्ण रूप से कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया जाएगा। ट्रामा सेंटर आईसीयू के मरीजों को न्यू ओटी कम आईसीयू कंपलेक्स में शिफ्ट किया जाएगा। वही ट्रामा सेंटर में चलने वाले जनरल सर्जरी इमरजेंसी को पुरानी इमरजेंसी के तीन नंबर कमरे में शिफ्ट किया जाएगा वही हड्डी रोग विभाग की इमरजेंसी को पुराने ई ब्लॉक में मंगलवार को शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही सभी इलेक्टिव सर्जरीज को भी सोमवार से बंद कर दिया गया है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वर सिंह ने कहा कि रेडियोथैरेपी की ओपीडी में सिर्फ प्रतिदिन 100 मरीजों को ही देखा जाएगा वहीं अन्य चालू ओपीडी में प्रतिदिन 300 मरीजों को ही देखा जाएगा। इसके साथ ही ईएनटी विभाग प्रतिदिन फ्लू क्लीनिक चलाएगा।
कोविड-19 रूम के इंचार्ज डॉक्टर वरुण अरोड़ा ने बताया कि अभी तक करीब 76 स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 6 जनवरी को 15, 7 जनवरी को 16 व आज करीब 45 स्वास्थ्य कर्मी व विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉ वरुण अरोड़ा ने बताया कि आज तक पॉजिटिव पाए गए पीजीआईएमएस के स्वास्थ्य कर्मियों में 30 डॉक्टर, 4 स्टाफ नर्स , 3 मिनिस्ट्रीयल स्टाफ, दो पैरामेडिकल स्टाफ, 2 बीयरर व 35 विद्यार्थी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS